अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति नालंदा की ओर से आज 77 बे दीन धरना का कार्यक्रम तीनों काला कृषि कानून के खिलाफ अस्पताल चौराहा बिहारशरीफ के निकट जारी रहा आज के धरनकी अध्यक्षता चंद्रशेखर प्रसाद ने किया करना को संबोधित करते हुए बताया कि आज पूरे देश के अंदर लोकतंत्र को खत्म कर दिया गया है बिहार विधानसभा मैं पुलिस विधेयक बिल के खिलाफ बोलने पर विधायकों को पीटा गया तथा महिला विधायक को भी पीटते हुएसभा कक्ष से बाहर कर दिया गया आज भी किसानों और मजदूरों के द्वारा विधान सभा मार्च करने पर जेपी गोलंबर के निकट ही रोककर उनके ऊपर लाठियां बरसाई गई लोकतंत्र को खत्म किया जा रहा है और संविधान की धज्जियां उड़ाई जा रही है हत्यालूट बलात्कार जैसे संगीन अपराधों पर भी सरकार अपने नियंत्रण खो चुकी है और तीनों काला कृषि कानून लाकर किसानों की जमीन को अडानी और अंबानी को सौंप देने की साजिश की गई है हम देशवासी किसान मजदूर लागू होने नहीं देंगे धरना को किसान महेंद्र प्रसाद राकेश प्रसाद लूंगी शर्मा कुमार जाधवअर्जुन पासवान सकलदेव प्रसाद रामदेव चौधरीआदि ने भी संबोधित किया तथा संकल्प लिया कि तीनों काला कानून वापसी तक हमारी लड़ाई जारी रहेगी
77 बे दीन धरना का कार्यक्रम तीनों काला कृषि कानून के खिलाफ जारी रहा
0
104
RELATED ARTICLES