Monday, December 23, 2024
Homeअभियानककड़िया विद्यालय में पर्यावरण दिवस पर पर्यावरण बचाने की ली शपथ

ककड़िया विद्यालय में पर्यावरण दिवस पर पर्यावरण बचाने की ली शपथ

विश्व पर्यावरण दिवस पर नूरसराय प्रखंड के ककड़िया मध्य विद्यालय में पौधा लगाने का कार्यक्रम किया गया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक अनुज कुमार की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मनरेगा के डीपीओ बिट्टू कुमार एवं विशिष्ट अतिथि हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. अरुण कुमार, जिला जीविका (आई,बी,सी बी,) प्रबंधक रामपुकार प्रसाद, पंचायत तकनीकी सहायक यसवंत जयसवाल, पंचायत रोजगार सेवक राजेश कुमार गुप्ता व समाजसेवी सरदार वीर सिंह रहे।इस दौरान मनरेगा डीपीओ बिट्टू कुमार ने कहा कि देश में रोज 1 करोड से अधिक पेड़ काटे जा रहे हैं, जिससे आने वाला समय भयानक नजर आ रहा है। वहीं जीविका (आई.बी.सी.बी.) प्रबंधक रामपुकार प्रसाद ने पेड़ों की महत्ता पर प्रकाश डाला एवं उन्होंने कहा कि लगातार घट रहे वनों के कारण पशु पक्षियों की कई प्रजातियां विलुप्त होने की कगार पर हैं।

ककड़िया विद्यालय में पर्यावरण दिवस पर पर्यावरण बचाने की ली शपथ  ककड़िया विद्यालय में पर्यावरण दिवस पर पर्यावरण बचाने की ली शपथ  ककड़िया विद्यालय में पर्यावरण दिवस पर पर्यावरण बचाने की ली शपथ

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. अरुण कुमार ने विद्यालयों में अधिक से अधिक पेड़-पौधे लगाकर हरित विद्यालय बनाने एवं प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने के बारे में विस्तार से चर्चा किए। उन्होंने उपस्थित लोगों से कहा- पौधे लगाने के बाद उनकी देखभाल करनी चाहिए। लोगों से अपील की कि अपने जन्मदिन सहित अन्य खुशी के अवसरों पर कम से कम दो फलदार पौधे जरुर लगाएं।

मौके पर विद्यालय के शिक्षक राकेश बिहारी शर्मा ने कहा कि पेड़-पौधे न केवल धरती को उपजाऊ बनाते हैं बल्कि हमारे जीवन में भी चैतन्यता उत्पन्न करते हैं। पेड़-पौधे हमारे लिए क्या कुछ नहीं करते, ये देखने में सुन्दर लगते हैं तथा हवा को शुद्ध रखते हैं, मौसम की कठोरता को कम करते हैं और विषैली गैसों को समाप्त करते हैं। वृक्ष हमें कई प्रकार के लाभ पहुंचाते हैं। हवा, पानी और मिटटी का प्रदूषण वृक्षों की बढ़ोतरी से ही दूर हो सकता है। उन्होंने कहा- जल और जंगल प्रकृति के अक्षय-स्त्रोत होते हैं। जब ये नहीं रहते हैं तो सदा बहने वाली नदियां सूख जाती हैं। बांधों में पानी का स्तर घट जाता है। बिजली का उत्पादन रुक जाता है, तथा नहरों में पानी कम हो जाता है। इससे अनाज कम उत्पन्न होता है और उद्योगों के लिए संकट पैदा हो जाता है। इस भयानक स्थिति का सामना करने के लिए जनसंख्या को नियन्त्रण करने के साथ-साथ वृक्षारोपण के अभियान को भी युद्ध-स्तर पर चलाने की आवश्यकता है। नालंदा जिला के मिशन हरियाली नूरसराय के सदस्यों द्वारा निरंतर वृक्षारोपण का कार्य किया जा रहा है।
समाजसेवी सरदार वीर सिंह ने कहा कि पर्यावरण को बचाने के लिए पौधों का बड़ा महत्व है। मनुष्य ने लालच में आकर जंगलों का सर्वनाश कर दिया है। इसी वजह से धरती का तापमान बढ़ रहा है।
इस दौरान मिशन हरियाली नूरसराय के सक्रिय सदस्य पुतुल सिंह, समाजसेवी बंटी यादव एवं समाजसेवी नीतीश कुमार ने भी विचार व्यक्त करते हुए कहा कि पौधे जीवन का मूल आधार हैं। इन्हें लगाकर देखभाल करना वर्तमान समय की सख्त जरूरत है।

अतिथियों एवं विद्यार्थीयों ने विद्यालय प्रांगण में मिशन हरियाली नूरसराय के डॉ. अरुण कुमार एवं पर्यावरण प्रेमी पुतुल सिंह द्वारा उपलब्ध पौधे को लगाए और पर्यावरण को बचाने की शपथ ली।

इस दौरान शिक्षक राकेश बिहारी शर्मा, शिक्षक सुरेंद्र कुमार, शिक्षक सच्चिदानंद प्रसाद, शिक्षक जितेन्द्र कुमार मेहता, शिक्षक सतीश कुमार, शिक्षक मुकेश कुमार, बाल संसद के प्रधानमंत्री शुभम कुमार, सनिश कुमार, जगरनाथ कुमार, टुनटुन कुमार, वीरमणि कुमार, विशाल कुमार, कौशल कुमार, धीरज कुमार, छात्रा सुंदरी कुमारी, मायावती कुमारी अंशु कुमारी, माधुरी कुमारी, अंजलि कुमारी, रागिनी कुमारी, शिल्पी कुमारी सहित विद्यालय परिवार के साथ कई ग्रामीणों ने भी भाग लिया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments