Monday, December 23, 2024
Homeपॉलिटिक्सबामसेफ के जिला कमेटी का पुनर्गठन, केशो जमादार बने जिलाध्यक्ष

बामसेफ के जिला कमेटी का पुनर्गठन, केशो जमादार बने जिलाध्यक्ष

 

बिहारशरीफ, 04 जून 2023 : बामसेफ (बैंकवर्ड एंड माइनोरिटी कम्युनिटी इम्पलॉयज फेडरेशन) नालंदा की जिला स्तरीय बैठक सागर हॉस्पिटल न्यू रहुई रोड, लोहगानी-सोहसाराय में की गई। साथ ही साथ बामसेफ के संघर्षशील नई जिला कमेटी का पुनर्गठन किया गया। जिसकी अध्यक्षता संगठन के राज्य परिषद् सदस्य डॉ. राजीव रंजन ने की।
जिला स्तरीय कमेटी के पुनर्गठन में केशो जमादार को अध्यक्ष, साहित्यकार राकेश बिहारी शर्मा एवं राजेश कुमार रमण को उपाध्यक्ष, जाहिद हुसैन को सचिव, रंजीत पासवान को संगठन सचिव की जिम्मेदारी दी गई। तथा कोषाध्यक्ष रमेश पासवान, कार्यालय सचिव श्याम नंदन चौहान को बनाया गया। साथ ही साथ इसके अतिरिक्त नौ कार्यकारिणी सदस्यों को भी मनोनीत किया गया। इस अवसर पर सभी नव चयनित पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को माला पहनाकर सम्मानित किया गया। मौके पर संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सह चुनाव पर्यवेक्षक आलोक कुमार ने कार्यकर्म को संबोधित करते हुए कहा कि बामसेफ संगठन ही पिछड़े, अतिपिछडे, गरीबों और अकलियतों सहित सभी शोषित वर्ग का हिमायती है। हम सभी को मिलकर नगरपंचायत एवं ग्राम पंचायत स्तर तक बामसेफ को सशक्त रूप से पहुंचना है। उन्होंने संगठन की मजबूती पर बल दिया।

बामसेफ के जिला कमेटी का पुनर्गठन, केशो जमादार बने जिलाध्यक्ष
बामसेफ के चुनाव में उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए मीडिया प्रभारी राकेश बिहारी शर्मा ने कहा- एससी, एसटी वेलफेयर एसोसिएशन से जुड़े हुए क्लास वन अधिकारी कांशीराम ने 6 दिसंबर 1973 को एक संगठन बनाने की कल्पना की। फिर 6 दिसंबर 1978 को राष्ट्रपति भवन के सामने बोट क्लब मैदान में इसकी औपचारिक स्थापना हुई। गोष्ठी का नाम था “बर्थ ऑफ बामसेफ”। उन्होंने बामसेफ के बारे में विस्तार से बताया। कमजोर वर्ग के कर्मचारियों और अधिकारियों के हक के लिए काम करने वाले सबसे बड़े संगठन बामसेफ (BAMCEF) बैकवर्ड एंड माइनॉरिटी कम्युनिटीज एंप्लाई फेडरेशन को जन्म दिया कांशीराम ने। यदि एसोसिएशन में कांशीराम, दीनाभाना और डीके खापर्डे न होते तो न बामसेफ होता और न आंबेडकरवादी आंदोलन चल रहे होते। उन्होंने कहा- बामसेफ एक विचारधारा है, जिसे माननीय कांशीराम ने अनुसूचित जाति, जनजाति तथा ओबीसी समाज को जोड़ने के लिए बनाया था। उनकी विचारधारा के बूते पर ही आज बहुसंख्यक समाज के लोग बडे़ पदों पर कार्यरत हैं।
मौके पर बामसेफ के राज्य परिषद् सदस्य सह संगठन के चुनाव पर्यवेक्षक डॉ. राजीव रंजन ने कहा कि बामसेफ का हरेक कार्यकर्ता केवल बामसेफ के विचारधारों को बढ़ाने का कार्य नहीं करता है बल्क़ि गरीब-गुरबों को विकास के मुख्य धारा में जोड़ने का काम करती है। उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं ने डॉ. भीमराव अम्बेडकर के सिद्धातों का पालन और जनहित में कार्य करने का संकल्प लिया।
मौके पर राजेश कुमार रमण ने संगठन विस्तार पर एवं नालंदा जिला के ज्वलंत समस्या पर चर्चा की।
बैठक एवं चुनाव प्रक्रिया में मुख्य रूप से श्रीकांत कुमार, उमेश दास, चंद्रमणि कुमार चौहान, शिव बालक पासवान, सरदार वीर सिंह, शिव कुमार पासवान, रामलोभित प्रसाद सहित बामसेफ के कई पदाधिकारी एवं सुयोग्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments