नूरसराय, 24 मार्च 2021 : कोविड-19 संक्रमण के दौरान बच्चों की पढ़ाई में हुए क्षति की प्रतिपूर्ति के लिए बुधवार को एक दिवसीय उन्मुखीकरण प्रशिक्षण का आयोजन नूरसराय प्रखंड अंतर्गत संकुल संसाधन केंद्र मध्य विद्यालय मेयार में प्रारंभ हुआ। जिसकी अध्यक्षता संकुल समन्वयक धर्मेंद्र कुमार ने की।प्रशिक्षक के रूप मे मौजूद इफ्तेखार अहमद एवं रवि कुमार ने इस प्रशिक्षण के उद्देश्य को बताते हुए कहा कि कोरोना महामारी के कारण स्कूलों में पठन-पाठन व्यवस्था पर प्रतिकूल असर पड़ा था। इस वजह से पिछली कक्षाओं के पाठ्यक्रम को छोटा कर विद्यार्थियों को पूर्वाभ्यास कराया जाएगा। जिससे कि विद्यार्थियों को पिछले कक्षाओं के पाठ्यक्रम की जानकारी आसानी से मिल सकेगी। सभी प्रशिक्षित शिक्षक को अप्रैल माह से विद्यालय में तीन माह में कुल साठ दिनों तक पिछले वर्ग की तैयारी कराई जाएगी। इस मौके पर बिहार अराजपत्रित प्रारम्भिक शिक्षक संघ के राज्य परिषद् सदस्य व प्रतिभागी शिक्षक राकेश बिहारी शर्मा ने कहा कि कोरोना काल के चलते लॉकडाउन में पढ़ाई बाधित होने की वजह से सरकार के दिशा-निर्देश के आलोक में स्कूलों में नामांकित सभी वर्ग के छात्रों को प्रोमोट करते हुए अगली कक्षा में नामांकित करना है। तथा पिछली कक्षा के सिलेबस को पूरा करने के लिए विशेष कैच-अप कोर्स चलाया जा रहा है।
जिससे छात्रों को अगली कक्षा के सिलेबस को समझने में आसानी होगी। जिससे कोरोना काल में हुई पढ़ाई की कमी को पूरा किया जा सके। प्रशिक्षण मे प्रतिभागी के रूप में भाग लेने वाले शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं में शिक्षक राकेश बिहारी शर्मा, गौतम कुमार, सुरेन्द्र कुमार, सच्चिदानंद प्रसाद, रंजीत कुमार, श्रवन कुमार, पंकज कुमार, करुणा कुमारी, स्मृता कुमारी, विन्दु कुमारी, लभली कुमारी, पुष्पेश कुमार, पिंकी कुमारी, राज कुमारी, प्रियंका कुमारी, सुधांशु कुमार, संतोष कुमार शैला कुमारी आदि प्रमुख थे।