Wednesday, July 9, 2025
No menu items!
No menu items!
HomeSample Page

Sample Page Title

रहुई थाना क्षेत्र इलाके के शिवनंदननगर गांव में उस वक्त अचानक अफरा-तफरी मच गई जब अचानक पूरी प्रशासनिक तैयारी के साथ प्रशासन अतिक्रमण हटाने को लेकर गांव पहुंची। गौरतलब है कि शिवनदननगर गांव में 1989 से डेढ़ सौ घरों के लोग निवास कर रहे हैं। हाई कोर्ट के आदेश पर डेढ़ सौ घरों को तोड़ने के लिए बुधवार को पूरी प्रशासनिक तैयारी के साथ प्रशासन शिवनंदननगर गांव पहुंची।

अतिक्रमण एंड तनाव  अतिक्रमण एंड तनाव

जैसे ही भारी संख्या में सुरक्षाकर्मियों को ग्रामीणों ने देखा ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। इस दौरान चिलचिलाती धूप में करीब 1 घंटे तक ग्रामीणों और सुरक्षाकर्मियों के बीच नोकझोंक होती रही। हंगामा कर रहे तीन महिलाएं भी बेहोश हो गई। जिसे इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ग्रामीणों ने सीधे तौर पर अंचलाधिकारी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि राजनीतिक षड्यंत्र के कारण डेढ़ सौ घरों में निवास कर रहे करें 800 आबादी को घर से बेघर किया जा रहा है।

उग्र ग्रामीणों ने सुरक्षाकर्मियों पर पथराव भी किया और जेसीबी मशीन के शीशे भी तोड़ दिए। फिलहाल ग्रामीणों के उग्र आक्रोश को देखते हुए प्रशासन बेरंग हाथ वापस लौट गई। ग्रामीणों ने कहा हम लोग को उजाड़ने से पहले बसाने का भी काम प्रशासन के द्वारा किया जाए। वही इस संबंध में एसडीओ अभिषेक पलासिया ने कुछ भी कहने से परहेज किया उन्होंने कहा उच्च न्यायालय के आदेश का पालन किया जा रहा है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments