उच्चतर माध्यमिक विद्यालय इन्दौत के प्रांगण में मंगलवार को बच्चों के बीच स्वच्छता सह नशामुक्ति अभियान चलाया गया . इस दौरान उन्हें न केवल साफ सफ़ाई की आदत डालने हेतु प्रेरित किया गया बल्कि पड़ोसियों को भी में जागरुक करने की अपील की गयी . कार्यक्रम में पहुँचे समाजसेवी डा. आशुतोष कुमार मानव ने कहा कि गंदगी के ख़िलाफ़ सबको उठ खड़ा होना होगा . बच्चे जैसे अपने घर को साफ रखते हैं उसी प्रकार सड़कों और गलियों को भी चकाचक रखने में सहयोग करें . गंदगी से नाना प्रकार की बीमारियाँ फैलती हैं|
इसलिए घर – घर में स्वच्छता अभियान का बिगुल फूँका जाना चाहिए . साथ ही पर्यावरण संरक्षण को लेकर कम से कम पाँच पौधे इसी गर्मी की छुट्टी में लगाने का आह्वान किया गया . इसी कड़ी में बच्चों ने कई तरह के आकर्षक नारे लगाते हुए सामूहिक संकल्प भी किया . इस मौक़े पर एचएम राम नरेश प्रसाद. उपेन्द्र पासवान, घनश्याम प्रसाद सिंह, प्रवीण कुमार, गौरी शंकर शर्मा, ब्रिजमणि देवी, कुमारी निमिशा, वंदना कुमारी, चंचल कुमारी, कुमारी विभाचंद्र, विनीता कुमारी आदि उपस्थित थे .