नूरसराय प्रखंड अंतर्गत छट घाट परइऔन के सटे रोड स्थित पीपल पेड़ कि जड़ भराई कार्य श्रमदान से किया जा रहा है जो पर्यावरण संरक्षण हेतु वृक्ष बचाव कार्य जारी है और जारी रहेगा मानव सेवा केन्द्र लोहड़ी के सचिव पुरुषोत्तम कुमार ने बताया कि आज आने वाले समय कि पुकार है मानव जीवन में खुशहाली जो है स्वच्छ हवा स्वच्छ पानी स्वच्छ भोजन और स्वच्छ वातावरण यह सभी जानते हैं लेकिन हम सब मिलकर ईसे जाने अंजाने में दूषित कर रहे हैं और जिसका प्रभाव आम जन जीवन पर पड़ रहा है मानव जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है अनाज दुध पानी सभी प्रभावित होकर दुषित हो गया है|
जिसका मुख्य कारण है हम मानव रुपी जाल में अपने छणिक सुख सुविधा के कारण पर्यावरण संरक्षण के बजाय दूषित कर रहे हैं अपने न सही आने वाले पीढ़ी दर पीढ़ी को शुद्ध स्वच्छ हवा पानी अनाज दुध देने के लिए जल जंगल जमीन को बचाना होगा। यह कार्यक्रम अंतरराष्ट्रीय संस्था गूंज के राज्य प्रमुख शिवजी चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में और गूंज पटना के अरुण उपधयाय जी के नेतृत्व में ग्रामीणों को सहयोग से मानव कल्याण हेतु श्रमदान का महत्व समक्ष कर श्रमदानियों को एकजुट करने में मानव सेवा केन्द्र लोहड़ी के देख रेख में लगे हुए तमाम श्रमदानियों को हौसला बढ़ाया जा रहा है और आम लोगों से आवाहन करते हुए कहा कि ईस कार्यक्रम में शामिल होकर दुषित पर्यावरण को स्वच्छ वातावरण में सहयोग करें पर्यावरण की रक्षा जीवन सुरक्षा।ईस कार्यक्रम में शामिल गौतम कुमार दिनेश रविदास राजो दास महावत प्रसाद उर्फ धनंजय सिंह के अलावा चार दर्जनो से अधिक श्रमदान प्रेमियों शामिल हैं।