Monday, December 23, 2024
Homeकार्यक्रमरोटरी तथागत के सभी सदस्यो के साथ एक कार्यक्रम का आयोजन किया...

रोटरी तथागत के सभी सदस्यो के साथ एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।

रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3250 मंडलाध्यक्ष रो0 संजीव कुमार ठाकुर के रोटरी क्लब ऑफ तथागत बिहार शरीफ़ के ऑफिसियल विजिट के तत्वावधान में बिहार शरीफ के होटल माउंट व्यू में रोटरी तथागत के सभी सदस्यो के साथ एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमे “अतुल्य तथागत”स्मारिका का विमोचन किया गया ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए रोटरी क्लब तथागत के अध्यक्ष रो0 अनिल कुमार ने उपस्थित सदस्यो को अभिनदंन करते हुए स्त्र 2022-23 में किये गए कार्यों के लिए सभी सदस्यो का आभार प्रकट किया । उन्होंने मंडलाध्यक्ष को इस सत्र में अपना सदस्यों के योगदान की विशेष चर्चा की और बताया कि सभी सदस्यो के बीच का एक अपनापन और आपस का सौहार्द इस क्लब की विशेषता है जिसके वजह से रोटरी तथागत समाज और देशहित कार्यो के लिए अग्रसर हैं ।

रोटरी तथागत के सभी सदस्यो के साथ एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।  रोटरी तथागत के सभी सदस्यो के साथ एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।

क्लब सचिव रो0 परमेश्वर महतो ने सत्र 2022-23 में क्लब द्वारा किये गए कार्यो का विस्तृत विबरण दिया औऱ अपने सत्र में सहयोग किये सभी सदस्यो को धन्यवाद दिया। क्लब संपादक रो0 रत्नेश अमन और सह संपादक रो0 अमीत कुमार भारती के द्वारा तैयार किये गए रोटरी तथागत के प्रथम स्मारिका “अतुल्य तथागत” का विमोचन करते हुए मंडलाध्यक्ष रो0 संजीव कुमार ठाकुर ने इसकी सराहना की और संपदीकिये प्रयास को बेहतर बताया । इस अवसर पे सह मंडलाध्यक्ष रो0 आर0 पी0 साहू ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया और रोटरी तथागत को अपने जोन का बेहतरीन क्लब बताया । अपने अभिभाषण में मंडलाध्यक्ष ने विश्व मे रोटरी द्वारा की जा रहे कार्यों को बताया , और समाज मे रोटरी जैसे संस्थाओं की जर्रूरत पे और उससे जुडे सदस्यों की जिम्मेवारी के बारे में बताया ।

कार्यक्रम की शुरुआत प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईष्वरीय विश्वविद्यालय से आई हुई एक नही बच्ची आराध्या के द्वारा स्वागत गान से हुआ। उपस्थित सदस्यो का स्वगात क्लब के वरिष्ठ सदस्य पूर्व रो0 डॉ0 श्याम नारायण के द्वारा किया गया । मंच का संचालन पूर्व अध्यक्ष रो0 अरुण कुमार वर्मा के द्वारा किया गया और पूर्व अध्यक्ष रो0 डॉ0 अरविंद कुमार सिन्हा ने कार्यक्रम के अंत मे धन्यवाद ज्ञापन किया।

इस कार्क्रम में रोटरी तथागत के सदस्यो के अलावा मॉर्निंग वॉक के सदस्य,प्रजापिता ब्रह्माकुमारी की बहने, रोट्रेक्ट क्लब औफ बिहार शरीफ़ ,इनरव्हील क्लब ऑफ बिहार शरीफ़ के भी सदस्य मौजूद थे ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments