Monday, December 23, 2024
HomeUncategorizedउप विकास आयुक्त ने की जल जीवन हरियाली अभियान की समीक्षा

उप विकास आयुक्त ने की जल जीवन हरियाली अभियान की समीक्षा

उप विकास आयुक्त राकेश कुमार ने आज जल जीवन हरियाली अभियान की समीक्षा की। अतिक्रमण मुक्त कराए गए सभी जल संरचनाओं की प्रविष्टि दस्तावेज के साथ पोर्टल पर सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया। लघु जल संसाधन विभाग के अभियंता द्वारा बताया गया कि विभाग द्वारा 194 जल संरचनाओं के जीर्णोद्धार हेतु कार्रवाई की जा रही है। इनमें से 70 बड़े तालाबों के जीर्णोद्धार के लिए डीपीआर विभाग को प्रशासनिक स्वीकृति के लिए भेजा जा चुका है। शेष योजनाओं का डीपीआर भी तेजी से तैयार कर विभाग को भेजने का निर्देश दिया गया। सभी कार्य प्रारंभ एवं पूर्ण योजनाओं की विवरणी को पोर्टल पर अपलोड करने का निर्देश दिया गया। कुओं के जीर्णोद्धार के क्रम में पीएचईडी द्वारा 272 तथा पंचायती राज विभाग द्वारा 156 कुओं का जीर्णोद्धार कार्य पूर्ण कराया गया है। बिहार शरीफ नगर निगम क्षेत्र में भी 136 कुओं को चिन्हित किया गया है। इनमें से 84 के जीर्णोद्धार के लिए कार्रवाई प्रारंभ की गई है, जिसमें 8 का कार्य पूर्ण भी किया जा चुका है। सभी कुओं एवं चापाकलों के पास सोख्ता का निर्माण भी कराया जा रहा है।कृषि विभाग के माध्यम से चेक डैम निर्माण की 14 योजनाओं पर कार्य किया जा रहा है, जिनमें से 3 योजनाओं का कार्य प्रारंभ हो चुका है। शेष सभी योजनाओं का कार्य एक सप्ताह के अंदर प्रारंभ कराने का निर्देश दिया गया। सभी संबंधित पदाधिकारियों को सभी निर्माणाधीन एवं पूर्ण योजनाओं की प्रविष्टि पोर्टल पर सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया। बैठक में निदेशक डीआरडीए, राजस्व शाखा प्रभारी, उप नगर आयुक्त, कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत राजगीर सहित अन्य विभागों के पदाधिकारी तथा लघु सिंचाई/ पीएचइडी के अभियंतागण उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments