शहीद दिवस के अवसर पर न्यू आर्यन पब्लिक स्कूल राजगीर के प्रांगण में मंगलवार को वीर भगत सिंह, सुखदेव एवँ राजगुरु का श्रद्धांजलि दिवस मनाया गया।श्रद्धांजलि कार्यक्रम में 23 मार्च 1931 को शहीद हुए भगत सिंह,सुखदेव और राजगुरु के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विद्यालय के डायरेक्टर निर्मला चौधरी ने कहा कि भारत की आज़ादी बहुत कठिन मुश्किलों का बाद मिली है।लाखो करोड़ो लोगो की शहादत के बल पर भारत को आज़ादी मिली है। उन्होंने कहा कि अनेकानेक गुमनाम लोगो के खून पसीने के बल पर आज हम स्वतंत्र भारत के नागरिक है। शहीदों से हमे प्रेरणा लेनी चाहिए ताकि अनवरत राष्ट्र सेवा के प्रति समर्पित रहें।
श्रद्धाजंलि कार्यक्रम के क्रम में विद्यालय के बच्चों के द्वारा पेंटिंग प्रतियोगिता में हिस्सा लिया गया। पेंटिंग परीक्षा में प्रथम स्थान पर नैन कुमारी,द्वितीय स्थान पर सोनी कुमारी और तृतीय स्थान पर तनु कुमारी ने पेंटिग प्रतियोगिता का खिताब जीती।पेंटिंग परीक्षा में विद्यालय के कुल 50 बच्चों ने भाग लिया।विद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षिका द्वारा संयुक्त रूप से वीर शहीदों के तस्वीर पर माल्यार्पण किया गया।विद्यालय के प्राचार्य मनोहर चौधरी ने कहा कि राष्ट्र सेवा के प्रथम अध्याय अपने घर,परिवार और समाज की सेवा से शुरू होती है। राष्ट्र सेवा करके ही मानव अपना इंसानियत का कर्ज चुकता कर सकता है। इस अवसर पर राजू सर, अखिलेश सर, जय सर, माधुरी मैडम, अनुपमा मैडम, निर्मला मैडम, पायल कुमारी, आंचल कुमारी एवं अन्य लोग उपस्थित थे।