नालंदा जिला के चंडी प्रखंड अरौत गांव में अखिल भारतीय सतगुरु कबीर विचार मंच के तत्वधान में सदगुरु कबीर जयंति मास धूमधाम के साथ मनाई गई। इस अवसर पर एक दिवसीय विशाल संत सम्मेलन गुरु पुजा एंव सत्संग समारोह का अयोजन किया गया।इस अवसर पर अखिल भारतीय सतगुरु कबीर विचार मंच के अध्यक्ष महंत बलराम साहेब ने कहा कि उस समय की बात है कि जब भारत में जातिवाद, ब्राह्मणवाद, प्रखंडवाद, अंधविश्वास चरम सीमा पर था। ऐसे समय में सतगुरु कबीर साहेब का अवतरित होकर ज्येष्ठ पूर्णिमा दिन सोमवार विक्रमी संवत 1455/ 56 के बीच में काशी के लहर तल्ला तलाव में हुआ था। उन्होंने ब्राह्मण परंपरा एवं अन्य सामाजिक कुरीतियों पर प्रहार करते हुए श्रमण परंपरा को स्थापित कर विश्व के मानव को एक सूत्र में बांंधते हुए प्रेम, मनावता, भाईचारा और शांति का संदेश दिए। इस मौके पर फुटपाथ संघर्ष मोर्चा के जिलाध्यक्ष रामदेव चौधरी ने कहा कि इस सतगुरु कबीर जयंती मास सम्मेलन में हजारों की संख्या में महिला-पुरुष उपस्थित थे।
इस सम्मेलन में उपस्थित होकर कबीर मिशन गायिका रेनू भारती ,संजू भारती एवं संतोष दास जी ने अपने गायकी प्रस्तुत कर चार चांद लगा दिए एवं उपस्थित महिला पुरुष ने रात भर इनका रंगारंग कार्यक्रम का लुफ्त उठाएं। इस कार्यक्रम का उद्घाटन अखिल भारतीय सतगुरु कबीर विचार मंच के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष उपेंद्र साहेब ने की। इस सम्मेलन में आए सभी संत गुरु महिला पुरुष को अंग वस्त्र देकर स्वागत किया गया एवं बाजा बजाने वाले को भी अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। सम्मेलन के अंत में संत कबीर साहेब का पूजा आरती कर परसाद का वितरण किया गया। इस मौके पर उपस्थित महिला पुरुष संकल्प लिया कि साहेब कबीर जी की बताए हुए रास्ते पर चलेंगे एंव अनुसरण करेगें।इस मौके पर राजगीर के कबीर धोबी घाट मठ के महंत विजय दास फिल्म अभिनेता व यूनियन बैंक के सहायक मैनेजर रविकांत कुमार डॉक्टर भीमराव अंबेडकर संघर्ष विचार मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल पासवान फुटपाथ संघर्ष मोर्चा के जिला कोषाध्यक्ष महेंद्र प्रसाद लाल दास राजबली दास सुरेश दास नरेश दास आदि लोग उपस्थित थे।