जिला परिषद कार्यालय में वित्त अंकेक्षण एवं योजना समिति की बैठक आहूत की गई। यह बैठक जिला परिषद अध्यक्षा पिंकी कुमारी की अध्यक्षता में की गई। इस दौरान डीडीसी वैभव श्रीवास्तव के अलावे नालंदा जिले के कई जिला परिषद सदस्य गण मौजूद रहे।
बैठक के दौरान मुख्य छह एजेंडा पर चर्चा किया गया। जिसमें पूर्व से लंबित योजनाओं को समय पर कार्य पूरा नहीं करने पर उसे काली सूची में डालने के लिए जिला अभियंता को कहा गया है। गौरतलब है कि 2021 में कई ऐसी योजनाएं हैं जो अभी भी लंबित है। इन लंबित योजनाओं को 2023 में पूरा करने का निर्देश दिया गया है।