बाबू वीर कुंवर सिंह जी के 247 वां जन्मोत्सव एवं 166वां विजयोत्सव कार्यक्रम का आयोजन छतियाना गांव वासियों द्वारा 23 अप्रैल को संध्या 6 बजे हरनौत प्रखंड के छतियाना गांव के एक विद्यालय परिसर में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का अध्यक्षता एवं संचालन 76 बर्षीय कामेश्वर सिंह “केशरी” ने किया वहीं धन्यवाद ज्ञापन अजय कुमार सिंह द्वारा किया गया।
कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि राष्ट्रीय राजपूत महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ जीतेंद्र कुमार सिंह जी ने माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर दीप प्रज्वलित कर किए।
डॉ जीतेंद्र कुमार सिंह कार्यक्रम के उद्घाटन के उपरांत कहा की बाबू वीर कुंवर सिंह सत्ता के विरूद्ध संघर्ष किए, वैसे ही संघर्ष की जरूरत आज भी है।
सत्ता के विरुद्ध खड़ा होने और संघर्ष करने की जरूरत है। पांच लाख गांधी मैदान पटना कार्यक्रम एवं बापू सभागार पटना कार्यक्रम को सफल करने की।
सरकार बिहार सरकार ने तमाम वीर महापुरुषों को पाठ्य पुस्तक से बाहर कर दिए थे।
परंतु बिहारियों के जागरूकता और वीर महापुरुषों के प्रति समर्पण,सक्रियता सरकार को मजबूर कर दिया कि उनकी जीवन गाथा को विद्यार्थियों के पाठ पुस्तक में पुनः शामिल करने को।
सर्व सम्मति से पारित प्रस्ताव में बिहार सरकार से मांग किया गया है कि प्रत्येक जिला में बाबू वीर कुंवर सिंह छात्रावास का निर्माण किया जाय।
इस अवसर पर कई महत्वपूर्ण लोगों के अलावे पूर्व मुखिया रवि रंजन सिंह, अनिल कुमार सिंह, चंदन सिंह, निरंजन सिंह, अधिवक्ता संतोष कुमार सिंह, निशांत प्रताप उर्फ मोनू सिंह, अभिमन्यु सिंह आदि ने श्रद्धा सुमन अर्पित कर विचार व्यक्त किए।