पटना। अधिवक्ताओं द्वारा बिहार स्टेट बार कौंसिल भवन के प्रथम तल पर बृजकिशोर मेमोरियल हॉल में आज चार बजे अपराह्न संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया है ।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बिहार प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष सम्राट चौधरी और अतिविशिष्ट अतिथि के रूप में मनन कुमार मिश्रा सीनियर एडवोकेट सुप्रीम कोर्ट सह चेयरमैन बार कौंसिल आफ इंडिया भाग लेगे । कार्यक्रम की अध्यक्षता तारकेश्वर नाथ ठाकुर अधिवक्ता पटना हाईकोर्ट करेगें ।
इस गोष्ठी में समाज और राष्ट्र हित में अधिवक्ताओं की भूमिका एवं सरकार से अधिवक्ता समाज की अपेक्षा पर चर्चा होगी।
यह जानकारी रणविजय सिंह अधिवक्ता ने दी। उन्होने यह भी कहा आज अधिवक्ताओं की सुरक्षा समय की माँग है। श्री सिंह ने सभी अधिवक्ता संगठनो से अधिवक्ता मित्रों के साथ संवाद कार्यक्रम में भाग लेने की अपील की। कार्यक्रम की तैयारी हेतु कौशल कुमार झा , मनोज कुमार सिंह , प्रियंका राजलक्ष्मी, कृष्ण मुरारी प्रसाद , सत्येन्द्र कुमार झा, रामानुज तिवारी आदि अधिवक्ता जोर-शोर से लगे हुए है।