हरनौत प्रखंड कार्यालय में स्थित नगर पंचायत कार्यालय एवं सभागार भवन परिसर में प्रखंड क्षेत्र इलाके एवं नगर पंचायत के क्षेत्रों में विभिन्न समस्या को लेकर सभी जनप्रतिनिधियों के बीच बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता कर रहे प्रखंड विकास पदाधिकारी उज्जवल कांत ने बताया कि बढ़ते गर्मी को देखते हुए प्रखंड क्षेत्र इलाके के विभिन्न पंचायतों में नल जल समस्या को लेकर विशेष रूप से चर्चा की गई है।
उन्होंने बताया कि जितने भी नए वित्तीय वर्ष का योजना है उसे सभी जनप्रतिनिधियों से रिपोर्ट मांगा गया है। सभागार भवन में उपस्थित सभी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि एवं पंचायत समिति सदस्यों ने बारी-बारी से अपनी पंचायत की समस्या को अवगत कराया। प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र में चल रहे जाति जनगणना एवं नल जल की समस्या को लेकर विशेष रूप से चर्चा की गई।
वहीं नगर पंचायत कार्यालय परिसर में कार्यपालक पदाधिकारी सुरभि सिन्हा के मौजूदगी में नगर पंचायत क्षेत्र के विकास को लेकर सभी जनप्रतिनिधियों के साथ घंटों देर तक बैठक कर विभिन्न कार्य के बारे में विशेष रूप से चर्चा की गई वही मौके पर अंचलाधिकारी नीरज कुमार सिंह, प्रखंड विकास पदाधिकारी उज्जवल कांत, प्रमुख सुबिली देवी , उपप्रमुख अभिषेक कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी सुरभि सिन्हा, मुख्य पार्षद बबीता देवी, उप मुख्य पार्षद, वार्ड पार्षद, मुखिया, पंचायत समिति,पंचायती राज पदाधिकारी के अलावे प्रखंड क्षेत्र इलाके के सभी जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।