जदयू के द्वारा बिहार राज्य के अंदर भीमराव अंबेडकर की जयंती मना जाना है उससे पूर्व हिलसा प्रखंड एवं करायपरसुराय प्रखंड क्षेत्र में जदयू कार्यकर्ताओं ने हिलसा विधायक कृष्ण मुरारी शरण के निर्देशानुसार गुरुवार की संध्या 7:00 बजे दीपक जलाया है,करायरसुराय प्रखंड कार्यालय में प्रखंड अध्यक्ष अगम कुमार के अध्यक्षता में कार्यक्रम किया गया, वही हिलसा शहर के सुर्य मंदिर पर दीप जलाया गया
जिसमें हिलसा के प्रखंड अध्यक्ष कुंदन कुमार, वार्ड पार्षद विजय कुमार विजेता, पिंकू कुमार सुभाष बाबा, आशुतोष कुमार विजेता, रिशु पटेल, अशोक कुमार, समेत दर्जनों जदयू नेता थे इसी प्रकार से अरपा पंचायत के कुर्था गांव में अति पिछड़ा के प्रखंड अध्यक्ष रजनीश कुमार वार्ड सदस्य सत्येंद्र रविदास रजनीश प्रशासन विकास कुमार नीतीश कुमार रामस्वरूप रविदास कपिल रविदास राजेश रविदास हर्षित रविदास नेताओं ने भी भीमराव अंबेडकर के तैल चित्र पर दीप जला है