Sunday, December 22, 2024
Homeगांव की समस्यापानी के लिए तरस रहे हैं दर्जनों ग्रामीण

पानी के लिए तरस रहे हैं दर्जनों ग्रामीण

हरनौत – बिहार सरकार की महत्वपूर्ण योजना में सुमार सात निश्चय योजना के तहत संचालित नल जल योजना हरनौत प्रखंड क्षेत्र इलाके के कई गांव में दम तोड़ रही है। गर्मी के दिनों में नल जल योजना से ग्रामीणों को पानी नहीं मिलने का मामला सामने आ रहा है।

एक ऐसा ही मामला मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह प्रखंड हरनौत क्षेत्र इलाके के लोहरा पंचायत अंतर्गत फलहनमा गांव के वार्ड संख्या 2 एवं 6 में जल को लेकर काफी किल्लत हो गई है। वार्ड संख्या छह के ग्रामीण सिद्धू पासवान ने बताया कि यहां के दर्जनों घरों में नल जल योजना से पानी नहीं मिल रहा है इससे ग्रामीण में काफी नाराजगी देखी जा रही है ग्रामीण का कहना है कि शुद्ध पानी की जगह यहां के लोग दूषित पानी पीने पर मजबूर है ग्रामीणों की परेशानी को कोई देखने वाला नहीं है।

वार्ड संख्या 2 के ग्रामीण गुलाबी देवी, गीता देवी ने बताया कि दूर दराज से चापाकल के माध्यम से पानी लाकर प्यास बुझा रहे हैं। गर्मी के मौसम में चापाकल भी काम ठीक से नहीं कर रहा है। घर में आने वाले नल जल योजना का पाइप अधिकांश जगहों पर टूट चुका है तो कहीं पर पाइप को उठाकर किनारे में रख दिया गया है। फलनवा गांव के दर्जनों ग्रामीण ने बताया कि गांव में नाली, गली का निर्माण एवं मूलभूत सुविधा नहीं रहने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments