Sunday, December 22, 2024
HomeUncategorizedवढतें लोक प्रियता देखकर दलित यूवा मुन्ना पासवान उर्फ मुन्ना डौन को...

वढतें लोक प्रियता देखकर दलित यूवा मुन्ना पासवान उर्फ मुन्ना डौन को निर्मम हत्या

वढतें लोक प्रियता देखकर दलित यूवा मुन्ना पासवान उर्फ मुन्ना डौन को निर्मम हत्या करनें वालें अपराधिक को जिला प्रशासन अविंलम्व गिरफ्तार करें नहीं तो होगा- अंदोलन–राजकुमार पासवान अध्यक्ष-राष्ट्रवादी कांग्रेंस पार्टी नालंदा..
दिपनगर थाना क्षेत्र के मन्नीचक गांव के निवासी को -28 वर्षीय मुन्ना पासवान उर्फ मुन्ना डौन को घर से फोन से शाम में धोखा से वोलाकर गांव के वगल स्कूल के निकट पहले से घात लगाकर अपराधिक घात लगाए हुए थे और गांव से आनें के उसी समय अपराधि लोगों ने चारों तरफ से घेर कर असमाजिक अपराधि लोगों ने उनके सिनें में और सर में वंदूक के गोलियों से ढेर कर दिए-क्योकि वढतें लोक प्रियता को देखकर असमाजिक लोगों उसके लोक प्रियता को देखकर असमाजिक लोगों को रहा नही जा रहा था।

इसलिए असमाजिक लोगों ने उसको दवंगओं ने रास्ते आनें के में घेरकर उसी समय अपराधि लोगों ने घेर कर गोलियों से ढेर कर दिए–ईसलिए जिला प्रशासन से मेरी मांग है कि-CID से जांच करवा कर मुन्ना पासवान उर्फ मुन्ना डौन के लास्ट फोन कोल को-CID-से जांच करवा कर वोलाकर धोखा से मारने वाले को अपराधि को अविंलम्व गिरफ्तार करें और उनके आश्रितों को 25/पच्चीस लाख रुपया मुआवजा दे और उनके पत्नी को एक सरकारी नौकरी दें–और जल्द से जल्द अपराधिक को गिरफ्तार करें -नहीं तो होगा अंदोलन–राजकुमार पासवान- अध्यक्ष-राष्ट्रवादी कांग्रेंस पार्टी नालंदा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments