जन सुराज पदयात्रा के दौरान सारण के सोनपुर में एक आमसभा को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि हम बिहार के लोग इतने कष्ट में जी रहे हैं, मगर जब वोट करने की बारी आती है तब हम जाति-धर्म, पाकिस्तान-पुलवामा, और चीन को सबक सिखाने के लिए वोट करते हैं। 2019 में आपने सोच रखा था कि
इस बार सांसद महोदय को नहीं जितने देना है ठीक उसी समय पुलवामा की घटना घट गई और आपने फिर से उन्हीं को वोट कर दिया जिन्हें आपको नहीं करना था। मैं आपसे पूछता हूं कि क्या आपने कभी आपने गांव की टूटी सड़कों को देखा है? गांव में नंगे पैर चल रहे उन बच्चों को देखा है जो खाली पैर इधर से उधर दौड़ते हैं और अगर इतना कुछ देखने के बावजूद भी आपकी आंखें नहीं खुलती तो आपका कोई भला नहीं कर सकता है।