Saturday, September 21, 2024
Homeउद्घाटनश्री श्रवण कुमार ने गंगटी हाई स्कूल से ग्राम गंगटी तक निर्मित...

श्री श्रवण कुमार ने गंगटी हाई स्कूल से ग्राम गंगटी तक निर्मित सड़क का उद्घाटन

श्री श्रवण कुमार, माननीय मंत्री, ग्रामीण विकास विभाग बिहार सरकार-सह-मुख्य सचेतक (सत्तारूढ़ दल) बिहार विधान सभा द्वारा आज दिनांक 29 मार्च 2023 को नालंदा जिला के वेन प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत बारा में गंगटी हाई स्कूल से ग्राम गंगटी तक निर्मित सड़क का उद्घाटन किया गया तथा वहां दुर्गा पूजा के अवसर पर आयोजित समारोह में श्रद्धालुओं के साथ भाग लिया।

जनता को समर्पित गंगटी हाई स्कूल से ग्राम गंगटी तक निर्मित सड़क की लंबाई 1 किलोमीटर है तथा इसके निर्माण में 32 लाख 92 हजार रुपए की लागत आई है। इस सड़क का निर्माण ग्रामीण कार्य प्रमंडल राजगीर द्वारा किया गया है।
उद्घाटन अवसर पर आयोजित एकत्रित जनसमूह को संबोधित करते हुए श्री श्रवण कुमार, माननीय मंत्री ने कहा कि बिहार की सरकार न्याय के साथ विकास की सरकार है। बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के निर्देशन में न सिर्फ आधारभूत संरचना के निर्माण पर जोर दिया गया है,

बल्कि शिक्षा, स्वास्थ्य एवं ऊर्जा के क्षेत्र में भी उल्लेखनीय एवं महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल हो रही है। कन्या उत्थान योजना के तहत बच्चियों को जन्म से लेकर पढ़ाई एवं पुनः रोजगार के लिए उन्हें आर्थिक प्रोत्साहन तथा मदद दी जा रही है। हमारी बेटियां हर क्षेत्र में अव्वल है अभी हाल के इंटरमीडिएट की परीक्षा में कला, विज्ञान तथा वाणिज्य तीनों संकाय में बेटियों ने सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया है। महिलाओं को 35% का आरक्षण देकर तो माननीय मुख्यमंत्री ने हर क्षेत्र के दरवाजे उनके लिए खोल दिए हैं। मा. मंत्री ने आगे कहा कि बिहार सरकार द्वारा हर गांव तक बिजली, सड़क तथा सिंचाई की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है एवं स्वच्छता तथा वृक्षारोपण पर गंभीरता के साथ कार्य किए जा रहे हैं।

इस उद्घाटन समारोह के अवसर पर रंजू देवी प्रखंड प्रमुख बेन, अंकित कुमार मुखिया ग्राम पंचायत बारा, अरविंद पटेल जदयू अध्यक्ष बेन, चुन्नू प्रसाद पूर्व मुखिया बारा, नागमणि प्रसाद पंचायत समिति प्रतिनिधि, संतोष कुमार पूर्व मुखिया नोहसा, कारू तांती मुखिया ग्राम पंचायत आंट, जीतू मांझी मुखिया प्रतिनिधि खैरा, पप्पू कुमार पैक्स अध्यक्ष बेन, निरंजन कुमार मुखिया प्रतिनिधि एकसारा, संतोष कुमार, उपेंद्र कुमार पंचायत उपाध्यक्ष बारा, बागेरन पाल उपाध्यक्ष जदयू वेन, अशोक कुमार पंचायत अध्यक्ष मैजरा, सीता राम केवट पंचायत अध्यक्ष अकौना, जितेंद्र सिंह, टुनटुन सिंह, रामेश्वर केवट, लक्ष्मी प्रसाद, लक्ष्मीकांत एवं कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments