नालंदा जिले में दबंग का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है ताजा मामला दीपनगर थाना क्षेत्र इलाके के सकरौल गांव का है जहां गांव के ही दबंगों ने दबंगई करते हुए दो बीघा खेतों में लगे किसानों के फसल को काट दिया।
इतना ही नहीं इन लोगों के द्वारा जेसीबी मशीन से फसल को बर्बाद करते हुए मिट्टी को भी काट दिया। घटना के संबंध में पीड़ित ने बताया की ग्रामीणों के द्वारा जमीन मालिक को सूचना मिली की गांव के कारू यादव मनोज यादव के द्वारा खेतो में लगे 50 हजार की गेहूं की फसल को काट दिया और अवैध तरीके से जेसीबी मशीन के सहारे मिट्टी की उड़ाई कर बेच रहे है।जानकारी मिलने पर जब किसान ने विरोध किया तो दबंगों ने किसान को अंजाम भुगतने की चेतवानी दी।
हालाकि इस मामले में कारू यादव मनोज यादव के विरुद्ध दीपनगर थाना में एफआईआर दर्ज कराया गया है। दबंग डरा धमका कर किसान की जमीन को ओने पौने दाम में बेचने का दबाव डाल रहे हैं। हालांकि इस संबंध में दीपनगर थाना में पीड़ित किसान के द्वारा एफ आई आर दर्ज कराया गया है जिसके बाद इस मामले में पुलिस छानबीन को लेकर जांचस्थल पर पहुंच कर मामले का जांच किया।