इसलामपुर प्रखंड के शिक्षण विकास केंद्र फजिलापुर में नेहरू युवा केंद्र नालंदा के द्वारा कैच द रेन सह जल संरक्षण पेंटिंग,भाषन,एवं निबंध कार्यक्रम का आयोजन किया गया ! जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में गुटका छोड़ो आंदोलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ आशुतोष कुमार मानव , समाजसेवी रितेश गांधी , लोक गायक भैया अजीत के द्वारा संयुक्त रूप से कार्यक्रम को विधिवत उद्घाटन किया गया! भैया अजीत जी ने बताया कि जल है! तो हम हैं! एवं जल संचय अपने घर से ही शुरू करके किया जा सकता है, एवं मौके पर उपस्थित डॉ आशुतोष कुमार मानव ने बताया कि जल है!
तो कल है! एवं इस कार्यक्रम में शिक्षण संस्थान के संचालक हिरामन प्रसाद एवं नेहरू युवा केंद्र नालंदा इसलामपुर के प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि जल एक सीमित संसाधन है! इससे हम लोगों को बचाना मौलिक कर्तव्य है! एवं अगर हम लोग जल को इस तरह से बर्बादी करते रहेंगे तो आने वाले पीढ़ी के लिए जल पीने योग नहीं बचा पाएंगे! इस कार्यक्रम में सभी लोगों ने बताया कि जो हम लोग नल – जल या हैंडपंप के रूप में बर्बाद होते कहीं ना कहीं देख रहे हैं! उसका हम लोग भी जिम्मेदार हैं! और उसको हम लोग जागरूकता कर करके ही रोक सकते हैं! इसलिए लोगों को जागरूक होना बहुत जरूरी है! सभी विजेता को मेडल एवं सिल्ड देकर सम्मानित किया गया
आदर्श युवा क्लब अध्यक्ष सिन्टु कुमार सैकड़ों से ज्यादा तमाम लोग उपस्थित रहे!