सरमेरा प्रखंड मुख्यालय में अस्थावां विधानसभा के जदयू विधायक डॉ जितेंद्र कुमार के द्वारा 84 लाख की लागत से डाक बंगला सह निरीक्षण भवन का उद्घाटन किया गया। इस मौके पर जिला परिषद अध्यक्षा पिंकी कुमारी जिला परिषद सदस्य नरोत्तम सिंह एवं अशोक कुमार सिंह भी मौजूद रहे।
इस उद्घाटन के मौके पर जदयू विधायक डॉक्टर जितेंद्र कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई में हम लोग गांव का बेहतर तरीके से विकास कर रहे हैं।अस्थावां विधान सभा के हर गांव को बेहतर सुविधा से लैश करते हुए गांव को शहर से ज्यादा सुंदर बनाना है। उन्होंने कहा कि विकास का कोई अंत नहीं होता है विकास सतत चलने वाली एक प्रक्रिया है जिसके तहत अस्थावां विधानसभा को एक आदर्श विधानसभा बनाना है आने वाले दिनों में 243 विधानसभा में अस्थावां विधनासभा एक विकसित मॉडल विधानसभा के रूप में सबके सामने आएगा।