बिहार कुम्हार (प्रजापति) समन्वय समिति जिला नालंदा के तत्वधान में विगत कुछ दिनों से समाज पर अपहरण हत्या और बलात्कार जैसे तुषार राज पटना अपहरण के बाद हत्या कर दी जाती है ठीक उसी तरह रूबी कुमारी कैमूर का अपहरण बाद बलात्कार कर उसका भी हत्या कर दिया जाता है चंदन प्रजापति औरंगाबाद की हत्या कर दी जाती है उसी तरह अमित कुमार मुजफ्फरपुर की हत्या कर दी जाती है इसी के विरोध में एवं न्याय हेतु आज बिहार शरीफ मे सरकारी बस स्टैंड से अस्पताल चौराहा तक कैंडल मार्च निकाला गया|
वहीं प्रजापति समन्वय के यूवा मगह प्रमंडल अध्यक्ष संजीव कुमार बिट्टू ने कहा की जिस तरह से कुम्हार समाज के ऊपर आये दिन हत्या और बलात्कार और किया जा रहा हैं |इससे प्रजापति समाज बिहार सरकार से नाराज हैं | प्रजापति समाज स्पीडरी ट्रायल कर दोसियो की फांसी की मांग सरकार से करती हैं
जिसमे जिला के अध्यक्ष मोती चंद पंडित, सचीव शंकर पंडीत, संरछक मंगल पंडित, समाज सेवी ललित प्रजापति, कोषाध्यक्ष राजीव रंजन ज़ी, अवधेश प्रजापति, सुनील प्रजापति, सुजीत प्रजापति, दिनेश प्रजापति, संतोष प्रजापति, सुबोध प्रजापति, सैकड़ो लोग उपस्थित थे |