बिहारशरीफ, सोहसराय के समीप न्यू कॉम्पिटिटिव जोन के द्वारा विगत 4 वर्षों से सीटीईटी एवं एसटीईटी कॉम्पिटिटिव जोन के उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को सम्मान समारोह आयोजित कर जिला शिक्षा पदाधिकारी केशव प्रसाद के द्वारा सम्मानित किया गया इस मौके पर छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि बिना गुरु के ज्ञान नहीं होता इसलिए आप सभी छात्र अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए बेहतर शिक्षक के गाइडलाइन को अपनाएं तभी आपको सफलता मिलेगी
आज इस संस्थान के 75 से अधिक छात्रों ने सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी एवं स्टेट टीचर एलिजिबिलिटी परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हैं उन्होंने कहा कि सीटीईटी व एसटीईटी दोनों ही एक कॉमन टेस्ट है जिसके माध्यम से अलग-अलग सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की नियुक्ति की जाती है यह सभी उत्तीर्ण छात्रों को शिक्षक की डिग्री प्राप्त हुई है इसके माध्यम से प्रतिनियुक्ति के बाद विभिन्न स्कूलों में छात्र-छात्राओं को शिक्षा प्रदान करेंगे इस मौके पर संस्थान के सीटेट क्रैकर्स एंड मोटीवेटर विवेक कुमार डब्लू ने बताया कि सीटीईटी एवं एसटीईटी कॉम्पिटिटिव जोन विगत 4 वर्षों से संचालित हैं इन वर्षों में यहा के सैकड़ों छात्रों ने परीक्षा में उत्तीर्ण हुए बेहतर परिणाम मिलने के बाद इस संस्थान में छात्रों की संख्या बढ़ी है
इस वजह से क्लास रूम का विस्तार किया गया ताकि अधिक से अधिक छात्र यहां शिक्षा ग्रहण कर सकें इस संस्थान के द्वारा विगत वर्षों में उत्तीर्ण हुए छात्र छात्राओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से सम्मान समारोह आयोजित कर सम्मानित किया गया उन्होंने कहा कि इस संस्थान का मुख्य उद्देश्य है कि एक बेहतर शिक्षक समाज को दें ताकि देश के भविष्य नौनिहालों को बेहतर शिक्षा मिल सके इस मौके पर के के यूनिवर्सिटी प्राचार्य डॉ सतीश कुमार सिंह अधिवक्ता विभूति भूषण कुमार अरुण निदेशक इनोवेटिव फिजिक्स रोहित राज न्यू कॉम्पिटिटिव जोन निदेशक पिंटू सर आदि गणमान्य लोग उपस्थित हुए