Sunday, December 22, 2024
Homeकार्यक्रमइंटर विज्ञान की परीक्षा में हिलसा की दो बेटियां बनी सेकंड एवं...

इंटर विज्ञान की परीक्षा में हिलसा की दो बेटियां बनी सेकंड एवं थर्ड जिला टॉपर।

हिलसा नालंदा -: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा जारी इंटर विज्ञान के परीक्षाफल में शहर के एस यू कॉलेज की दो बेटियों ने सेकंड एवं तृतीय जिला टॉपर बनकर हिलसा का नाम रोशन किया है। शहर के दक्षिणी कोयरी टोला निवासी उमेश प्रसाद की पुत्री रिया राज ने 464 अंक प्राप्त कर सेकंड जिला टॉपर बनकर अपने परिवार समेत पूरे शहर का मान सम्मान बढ़ाने का काम किया है।

रिया राज के पिता उमेश प्रसाद प्राइवेट नौकरी कार अपने बच्चों का परवरिश करते हैं। पुत्री रिया राज एवं पुत्र आर्यन राज अपनी माता के साथ हिलसा में ही रहती है। परीक्षा फल प्रकाशन के बाद रिया राज ने बताया कि वह पढ़कर भारतीय प्रशासनिक सेवा की पदाधिकारी बनना चाहती है। उन्होंने इस रिजल्ट का श्रेय अपने माता एवं पिता जी को दिया। इसी प्रकार 460 अंक लाकर थर्ड जिला टॉपर बनी अलीजा राज भी शहर के काजी बाजार मोहल्ले में रहती है।

उनके पिता मुन्ना प्रसाद बिजनेसमैन है। तीन बहनों में सबसे छोटी अलीजा राज बचपन से काफी मेधावी थी। उसके दो छोटे भाई अभी स्कूल में पढ़ रहे हैं। अलीजा राज ने बताया कि आगे वह एक डॉक्टर बनकर समाज की सेवा करना चाहती है। अपने कॉलेज के दो छात्राओं के जिले में आस्थान लाने से गदगद प्राचार्य डॉक्टर परमानंद पंडित ने दोनों छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments