Monday, November 11, 2024
Homeकार्यक्रमनालंदा में नेहरू युवा केंद्र द्वारा आयोजित जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न

नालंदा में नेहरू युवा केंद्र द्वारा आयोजित जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न

नेहरू युवा केंद्र,नालंदा युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा अंतर युवा क्लब जिला स्तरीय दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता कार्यक्रम का नालंदा कॉलेज के खेल परिसर में समापन हुआ!
मुख्य अतिथि नालंदा लोकसभा सांसद कौशलेंद्र कुमार ने कहा की मानसिक और शारीरिक विकास के लिए खेलकूद बहुत ही जरूरी है! नेहरू युवा केंद्र ने इस क्षेत्र में लगातार बेहतर प्रयास किया है!

युवाओं के अंदर नेतृत्व क्षमता एवं उनके अंदर छिपी प्रतिभा को निखारने का केंद्र का हमेशा सार्थक प्रयास रहा है!
विशिष्ट अतिथि बिहार वालीबॉल एसोसिएशन के संयुक्त सचिव वीरेंद्र कुमार सिंह
ने कहा नालंदा के युवाओं के अंदर प्रतिभाओं की कमी नहीं है, जरूरत है उसे सही मार्गदर्शन और प्रशिक्षण की, जो नेहरू युवा केंद्र उन्हें प्रदान करती है! बिहारशरीफ शहर के सुप्रसिद्ध महिला चिकित्सक डॉक्टर संध्या सिन्हा ने कहा की पढ़ाई के साथ साथ खेल भी बहुत जरूरी है! नेहरू युवा केंद्र ग्रामीण युवाओं को एक बेहतर मंच प्रदान करता है! छोटे से मैदान से निकालकर बड़े मैदान में खेलने का अवसर प्रदान करता है!

इस प्रतियोगिता में फुटबॉल के विजेता रघुनंदन व्यास बॉयज क्लब,राजगीर वही उपविजेता अटैक क्लब बिहार शरीफ की टीम रही! वॉलीबॉल में नालंदा स्पोर्ट्स क्लब की टीम विजेता रही वही नालंदा कॉलेज स्पोर्ट्स क्लब की टीम उपविजेता रही!

कबड्डी (पुरुष व महिला वर्ग) में कूल गांव की टीम ने बाजी मारी वही स्थानीय नालंदा कॉलेज व बिहारशरीफ की टीम उपविजेता रही! बैडमिंटन में निभा रानी विजेता एवं आरती उपविजेता रही! महिला वर्ग 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में बबली ने प्रथम स्थान वही ज्योति.ने द्वितीय स्थान एवं. अरुशि ने तृतीय स्थान प्राप्त किया! 200 मीटर में सुप्रिया ने प्रथम, अरुशि ने द्वितीय एवं सुरभि गुप्ता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया! म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता में अंशु कुमारी ने प्रथम, आरती ने द्वितीय, आरती 2 ने तृतीय स्थान प्राप्त किया!

नालंदा में नेहरू युवा केंद्र द्वारा आयोजित जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न  नालंदा में नेहरू युवा केंद्र द्वारा आयोजित जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न

वही पुरुष वर्ग 200 मीटर में सुमन ने प्रथम स्थान, सुमंगल ने द्वितीय एवं सोनू ने तृतीय स्थान प्राप्त किया! 400 मीटर में सुमन ने प्रथम, गुलशन ने द्वितीय,गोरेलाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया!800 मीटर में राहुल राज ने प्रथम,राहुल कु.ने द्वितीय,सोनू ने तृतीय स्थान प्राप्त किया!1500 मीटर में नीतीश ने प्रथम श्री राम कुमार ने द्वितीय एवं राज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया! 3000 मीटर मे गुलशन कुमार ने प्रथम, धीरज कुमार ने द्वितीय, संजीव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया! वही ऊंची कूद में आर्यन देव ने बाजी मारी एवं सोनू ने द्वितीय, सुजीत चौधरी.ने तृतीय स्थान प्राप्त किया एवं बालिका वर्ग में प्रिया रानी ने प्रथम स्थान, द्वितीय सुरभि गुप्ता एवं तृतीय आरुषि राज रही! सभी प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों को ट्रॉफी,शील्ड एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया.!

इससे पहले मुख्य अतिथि सांसद कौशलेंद्र कुमार को केंद्र के जिला युवा अधिकारी सुश्री पिंकी गिरी के द्वारा अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया!

मौके पर रेफरी विरजू राजवंशी, सुशील कुमार, सहायक रेफरी अमित कुमार, शशित कुमार राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक अमर राज, पिंटू कुमार,प्रिंस कुमार, धर्मेंद्र राजीव, मिथुन कुमार, पंकज, सत्यदेव, आकांक्षा सहित सैकड़ों प्रतिभागी एवं खेल प्रेमी उपस्थित थें.!

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments