हिलसा डियामा पथ के चन्दकुरा गांव के नजदीक बस एवं स्कूटी के बीच में टक्कर हो गया जिसमें स्कूटी पर सवार दो बहन जख्मी हो गई, जख्मी दोनों बहन को एंबुलेंस के माध्यम से हिलसा के अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया,
जख्मी की पहचान फतुहा थाना के अब्दुल्ला नगर निवासी पप्पू सिंह के 16 वर्षीय पुत्री अंजली कुमारी एवं 20 वर्षीय पुत्री नेहा कुमारी के रूप में किया गया है। प्राथमिक उपचार के बाद अंजली कुमारी को चिंताजनक स्थिति को देखते हुए चिकित्सक ने पटना रेफर कर दिया गया है।