हिलसा शहर के बिहारी रोड में मामूली विवाद को लेकर पिता-पुत्र ने मारपीट कर एक दूसरे को जख्मी कर दिया है दोनों को इलाज के लिए हिलसा के अनुमंडल अस्पताल में लाया गया है। जख्मी की पहचान स्वर्गीय किशन शाव के 64 वर्षीय पुत्र ओम प्रकाश शाव एवं ओम प्रकाश शाव के 32 वर्षीय पुत्र धर्मवीर कुमार है
इलाज के दौरान ओमप्रकाश शाव ने बताया कि जीवन यापन के लिए अपने पुत्र सेवा खुराक ही मांगता है तो उसके पुत्र ने उसके साथ मारपीट किया है जबकि उसके पुत्र धर्मवीर कुमार का कहना है कि पिता हम से घर का किराया तीन चार हजार मांगते हैं। इस घटना की सूचना हिलसा पुलिस को दी गई है।