विरासत बचाओ नमन यात्रा के दूसरे चरण की शुरुआत वुधवार को नालन्दा के एकंगरसराय से शुरू हो रही है। विरासत बचाओ नमन यात्रा कार्यक्रम के संयोजक सोनू कुशवाहा ने कहा कि बिहार में लगातार बढ़ रहे अपराधिक घटनाओं भ्रष्टाचार समेत तमाम मुश्किलों से बचाने के लिए ही राष्ट्रीय लोक जनता दल के सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा इन दिनों विरासत बचाओ नमन यात्रा पर निकले हुए हैं।
संयोजक सोनू कुशवाहा ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जिस तरह से तेजस्वी यादव के हाथों लव कुश पिछड़ा अति पिछड़ा दलित महादलित को गिरवी रखने का काम किया है इन्हीं सब से छुटकारा दिलाने के लिए उपेंद्र कुशवाहा वुधवार को नालंदा दौरे पर हैं।
गौरतलब है कि 28 फरवरी को पश्चिमी चंपारण के भितिहरवा से यात्रा की शुरू करने के बाद मोतिहारी समेत कई जिलों से होते हुए वुधवार को यह विरासत बचाओ रैली नालंदा जिला पहुंचेगी।जदयू से नाता तोड़ अलग नई पार्टी रालोजद बनाने वाले उपेंद्र कुशवाहा बिहार में विरासत बचाओ नमन यात्रा पर निकले हुए हैं।