बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ नालंदा के बैनर तले अराजपत्रित कर्मचारियो ,संविदाकर्मियो ,आउटसोर्सिंग कर्मियो एवं स्कीम वर्करों ने जिला समाहरणालय नालंदा के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया ।
महासंघ के जिलाध्यक्ष जयवर्धन ने कहा कि बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के निर्णयानुसार 14-03-2023 को राज्य भर मे जिला मुख्यालयो पर विरोध प्रदर्शन आयोजित कर 16 सुत्री मांग पत्र का संलेख जिला पदाधिकारी के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री बिहार सरकार को समर्पित किया जा रहा है
मौके पर संजय कुमार जिलामंत्री महासंघ नालंदा ने धरना को संबोधित करते हुए कहा महासंघ की मांग है कि पुराना पेंशन लागू करो एवम ठेका-अनुबंध,आउटसोर्सिंग की प्रथा पर रोक लगाते हुए कर्मियो की सेवा स्थायी करो ,स्कीम वर्करो को सरकारी सेवक घोषित करो , न्यूनतम वैधानिक मजदूरी 26000/-रूपए का भुगतान करो ,संवर्गीय प्रोन्नति पर लगाई रोक को वापस लो , निम्नवर्गीय/उच्यवर्गीय लिपिको का अनुपात 60:40 तथा कालावधि 06 वर्ष करने का आदेश निर्गत करो , रिक्त पदो पर नियमित नियुक्ति करो,वकाया मंहगाई भत्ता का भुगतान करो ,सचिवालय सहायक के 25 प्रतिशत पदो को क्षेत्रीय कर्मचारियो के सीमित परीक्षा से भरा जाय सहित 16 सुत्री मांगो से संबंधित समस्याओ का निस्तारण किया जाय।
प्रदर्शन मे उपस्थित कर्मियो ने रोष प्रकट करते हुए कहा कि लाखो पद रिक्त पङे हैं, हजारो कर्मचारी प्रतिमाह सेवानिवृत्त हो रहे हैं ।नई बहाली नही हो रही है ।नियमित बहाली के बदले ठेका-अनुबंध,आउटसोर्सिंग आधारित व्यावस्था लागू की जा रही है ।कुछ महत्वपूर्ण क्षेत्रो को निजी हाथो में सौपने के प्रयास हो रहे हैं ।जबकि वैश्विक महामारी कोरोना ने यह साबित किया है कि आमजन की वास्तविक रक्षा ,सुरक्षा सिर्फ सरकारी संस्थान ही कर सकते हैं ।
जस्थान,छत्तीसगढ,झारखंड,हिमाचल प्रदेश,पंजाब जैसे राज्यो की सरकारो ने अपने कर्मचारियो को नई पेंशन योजना के बदले पुरानी पेंशन योजना का लाभ प्रदान किया है तथा बिहार राज्य को छोड़कर अन्य राज्यो ने इसकी समीक्षा की बात कही है इसकारण बिहार के राज्यकर्मियो मे काफी क्षोभ व असंतोष है ।
इस धरना-प्रदर्शन को अरविंद कुमार,अमरेश कुमार हंस,राकेश कुमार,ज्योति सिंह, धीरज कुमार,प्रभाकर सुशील कुमार निराला ,कुमोद सिंह,पंकज कुमार, रितेश कुमार,मुकेश कुमार, बच्चा सिंह, जनार्दन प्रसाद, अखिलेश्वर प्रसाद, रविन्द्र कुमार, मुन्ना कुमार,मीना कुमारी ,प्रेमलता कुमारी ,नीलम कुमारी ,विनोद कुमार ,राजीव रंजन एव अन्य सदस्यो ने संबोधित किया ।