Monday, December 23, 2024
Homeकार्यक्रमबिहार सेंट्रल के प्रांगण में बिहार सेंट्रल स्कूल की 18 वीं वर्षगांठ...

बिहार सेंट्रल के प्रांगण में बिहार सेंट्रल स्कूल की 18 वीं वर्षगांठ मनाया गया

बिहार सेंट्रल के प्रांगण में बिहार सेंट्रल स्कूल की 18 वीं वर्षगांठ मनाया गया हर साल की भांति इस साल भी दो दिवसीय
सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जिनके मुख्य अतिथि डॉ आशुतोष कुमार थे साथी अतिथि के रूप में धर्मेंद्र कुमार social worker सामाजिक कार्यक्रम आदर्श विद्या मंदिर के निर्देशक, प्रदुमन कुमार राजगीर रोटरी क्लब और डॉक्टर अशोक कुमार सामाजिक कार्यक्रम लोगों ने हमारे बच्चों एवं अभिभावकों को यह संदेश दिया कि विराग 8 वर्षों से हमें बिहार सेंट्रल स्कूल के वार्षिक महोत्सव में आ रहे हैं जबकि यहां किराये के भवन में चल रही थी।

आज इसका अपना भगवान हो चुका है जो आज के शहरी प्रदेश से द्वारा खुला वातावरण में है। उन्होंने यह भी कहा कि हमें बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ खेल नृत्य एवं संगीत में भी स्झान रखना चाहिए जिससे वैदिक मानसिक और शारीरिक विकास होता है इसमें बहुत सारे हमारे बच्चों द्वारा जो नृत्य संगीत दिया गया ।

बिहार सेंट्रल के प्रांगण में बिहार सेंट्रल स्कूल की 18 वीं वर्षगांठ मनाया गया

उसमें सबसे आकर्षण था वो था किया वह था संतुलित आहार पर आधारित नाटक जो यही बतलाता था कि हम लोग को आज के पिज़्ज़ा, बर्गर को छोड़कर हमें संतुलित भोजन करना चाहिए जिससे हमें शरीर का विकास हो। इसमें हमें विभिन्न विभिन्न कलाकार खुशी, सुहानी, कशिश, प्रिया भारती, शांत कुमार, ऋषभ, अंकित, आराध्या, सनसा, इकरा मंसुर , जैद, मनतसा अयोध्या दीपक हर्षित निशा सौम्या सिमरन साक्षी खुशबू स्नेहा आदि साथी विहार सेंट्रल स्कूल के निर्देशक महोदय श्री रामदेव प्रसाद प्रचार्य श्याम सुंदर प्रसाद ने भी अपने वक्तव दिया इसके बाद स्कूल के सहयोगी शिक्षकों ने निरंजन सर शंभू सर सुप्रिया मैम संगीता मैम रागनी मैम विद्या मैडम रेशमा रणधीर सर आदि । इस कार्यक्रम को हमारे बच्चों एवं अभिभावकों लेल लुफ्त उठाएं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments