हिलसा ( नालंदा ) शहर के आर्य समाज रोड स्थित सूर्या देवी कन्या मध्य विद्यालय की शिक्षिका सुजंती कुमारी का विदाई समारोह सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ मनाया गया . इस दौरान शिक्षिका से काफ़ी लगाव रखने वाले बच्चे भावुक हो गए . समारोह में बतौर विशिष्ट अतिथि पहुँचे समाजसेवी डा. आशुतोष कुमार मानव ने कहा कि आना जाना तो लगा रहता है लेकिन जो इंसान अपने दायित्व का निर्वहन ईमानदारी पूर्वक करता है उसे सारा ज़माना हमेशा याद करता है . गुरु हमारे ईश्वर तुल्य होते हैं जिनका सम्मान करके ही जीवन को सफल बनाया जा सकता है
. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी प्रफुल्ल कुमार ने सभी शिक्षक – शिक्षिकाओं से अपील किया कि बच्चों को संस्कार के साथ शिक्षा प्रदान करें ताकि आगे चलकर वे देश का नाम रौशन कर सकें . उन्होंने सुजंती कुमारी के कार्यकाल की सराहना करते हुए सेवा निवृत्ति के बाद के समय को समाज सेवा में लगाने का अनुरोध किया . इस दौरान बच्चों ने एक से बढ़कर एक गीत संगीत प्रस्तुत किए . ख़ासकर विदाई गीत ने पूरे माहौल को ग़मगीन बना दिया . विदाई समारोह की अध्यक्षता एचएम कल्पना कुमारी ने की जबकि मंच का संचालन वरीय शिक्षक आदित्य कश्यप ने किया . इस मौक़े पर ओम् प्रकाश निराला, अवधेश कुमार, देवेंद्र चौधरी, सुमेंद्र रविदास, सुशीला कुमारी , आशा किरण , दिवाकर कुमार, मजहबी, दरक्शा सवा, अलका कुमारी, नीतू कुमारी, जैनव समेत दर्जनों शिक्षाविद उपस्थित थे .