Sunday, December 22, 2024
Homeधरनामहाधरना का होगा आयोजन

महाधरना का होगा आयोजन

नूरसराय प्रखंड के डोईया पंचायत में अखिल भारतीय अति पिछड़ा आरक्षण मंच के बैनर तले एक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में मुख्य रूप से आगामी 27 मार्च 2023 को संसद के समक्ष विशाल महा धरना का आयोजन किया जाएगा। बैठक को संबोधित करते हुए अति पिछड़ा समाज के नेताओं ने कहा कि पूरे बिहार ही नहीं बल्कि पूरे हिंदुस्तान में अति पिछड़ों की जो आबादी है उनके लिए आरक्षण में बटवारा के सवाल पर जो रोहिणी आयोग का गठन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा 2017 में किया गया था।

इस गठन के बाद अब तक 13 बार एक्सटेंशन हो चुका है और अभी तक उस रिपोर्ट को प्रकाशित भी नहीं किया गया है। इस देश की आधी आबादी के साथ सरकार के द्वारा घोर अन्याय हो रहा है। सरकार के द्वारा आरक्षण का लाभ तो मिला लेकिन अभी तक उस लाभ से अति पिछड़ा समाज वंचित है। इसी को मुख्यधारा में लाने के लिए रोहणी आयोग का गठन किया गया है। लेकिन अभी तक रोहिणी आयोग की रिपोर्ट को पटल पर नहीं लाया गया है और ना ही लागू किया गया है इसीलिए इस रोहिणी आयोग की रिपोर्ट को पटल पर लाने को लेकर पूरे बिहार में अति पिछड़ा आरक्षण मंच के बैनर तले जन जागरण अभियान चलाया जा रहा है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments