जन सुराज पदयात्रा के दौरान सिवान में एक आमसभा को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार की जनता का ऐसा मानना है कि मोदी जी के आने से ही देश में विकास हो पाएगा। चलिए मान लेते हैं कि मोदी जी के आने से बिहार का कल्याण हुआ या नहीं, इस बात को छोड़ देते हैं।
इस सभा में जीतने भी मोदी जी को वोट करने वाले लोग हैं उन्हें खुली चुनौती देते हैं कि 9 वर्षों से मोदी जी प्रधानमंत्री हैं, पिछले नौ सालों में मोदी जी ने अगर बिहार के विकास के लिए एक समीक्षा बैठक किया है तो आप हमें उस खबर का एक भी पेपर कटिंग दिखा दीजिए, तो हम कल से उनका झंडा लेकर चलने के लिए तैयार हैं।
उन्होंने आगे कहा कि इसके बावजूद भी हम और आप उछल-उछल कर कमल का बटन दबाएंगे तो गलती हमारी है या मोदी जी की। आपके लड़के सूरत में जा कर मजदूरी नहीं करेंगे तो क्या सूरत में मेयर बनेंगे? आप अगर वोट गलत करेंगे तो गलत ही पाएंगे ।