Monday, December 23, 2024
Homeअस्पतालमानव सेवा केन्द्र द्वारा संचालित निशुल्क विशेष नेत्र जांच शिविर आयोजित।

मानव सेवा केन्द्र द्वारा संचालित निशुल्क विशेष नेत्र जांच शिविर आयोजित।

सिलाव प्रखंड अंतर्गत पांकी गांव में निशुल्क विशेष नेत्र जांच शिविर संयुक्त तत्वावधान नेत्र निदान आंख अस्पताल धमौली और मानव सेवा केन्द्र लोहड़ी नूरसराय नालन्दा द्वारा परिवार सशक्तिकरण कार्यक्रम एस ओ एस के नालन्दा के पदाधिकारी राजमणि सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों महिला पुरुष बच्चे को नेत्र जांच किया गया और साथ में जरूरत के साथ लोगों को आंख का दवा भी दिया गया।एसो एस के पदाधिकारी राजमणि सिंह ने बताया कि हमारे संस्था चणडीमौउ पांकी गांव में परिवार सशक्तिकरण कार्यक्रम आयोजित विगत कई

वर्षों से कार्य कर रही है लेकिन आज आमजनों को स्वास्थ्य में उतार चढाव खान पान कि कठिनाइयां से आंखें पर जोर पड़ रहा है आज समाज में आम आदमी को जरूरत है स्वच्छ स्वस्थ्य रहने का प्रयास से सेहत को बचा सकते हैं लेकिन हम सब आंखों के प्रति जागरूक नहीं है आज समाजिक सरोकार रखने वाले लोग में मानव सेवा केन्द्र लोहड़ी के सचिव पुरुषोत्तम कुमार के सहयोग से नेत्र निदान आंख अस्पताल धमौली के आंख दिखने आये हुए गौतम कुमार जी पंकज कुमार बिक्की कुमार के साथ आंख अस्पताल धमौली के निर्देशक महेश प्रसाद सिंह का सहयोग प्राप्त हुआ जो हमारे कार्य क्षेत्र के लिए सराहनीय पहल है।

मानव सेवा केन्द्र लोहड़ी के सचिव पुरुषोत्तम कुमार ने बताया कि आज हम सब आंखें के प्रति लापरवाही बरतने में कोई कसर नहीं छोड़ते है मानव जीवन में हर दुःख का ईलाज तुरंत कराया जाता है लेकिन आंख दिखने में देर कर दिया जाता है जबकि आंखें हैं तो सब कुछ है इसके बैगर जीवन अधूरा है। रोहित कुमार धिरज कुमार मोती लाल सिंह अजय कुमार के साथ कई लोग शामिल थे।ईस कार्यक्रम का अध्यक्षता मुखिया कांति देवी ने किमंच का संचालन अजित जी ने किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments