स्थानीय बिहार शरीफ के कल्याणपुर मोहल्ले के सौर वाटिका का परिवार के द्वारा शिव मंदिर का निर्माण किया गया इस मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन 22 22 फरवरी 2023 को कलश यात्रा के साथ शुरुआत की गई जिसमें अनेक अनेक महिला एवं पुरुषों ने इस कलश यात्रा में भाग लिया इसके बाद उसी दिन मंडप पूजन का भी आयोजन किया गया था 23 फरवरी को अधिवास एवं अग्नि मंथन का कार्यक्रम रखा गया था और 24 फरवरी को वेदी पूजन , शिव परिवार का प्राण प्रतिष्ठा एवं रुद्राभिषेक के साथ-साथ हवन पूर्णाहुति का भी आयोजन किया गया था संध्या में भगवान शिव की प्रतिमा का संध्या सिंगार एवं सिंगार के पश्चात भंडारा एवं प्रसाद वितरण का आयोजन सौर वाटिका परिवार के द्वारा किया गया
मंदिर परिसर में भगवान श्री शिव का पूरा परिवार की मूर्ति की स्थापना की गई है जिसमें गणेश जी कार्तिक जी हनुमान जी माता पार्वती विष्णु जी लक्ष्मी जी की प्रतिमा स्थापित की गई है इस प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में बनारस के 11 पंडित कोलकाता से तीन पुल पर से दो आशापुरी से एक नवादा से दो चंडी से 2 टोटल इकाई पंडितों के द्वारा तीन दिवसीय कार्यक्रम संपन्न किया गया प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में राजेश जी का प्रमुख योगदान रहा इस कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री डॉक्टर के पी पटेल सचिव मयंक कुमार आरके विभूति संजीव कुमार अमन कुमार संजय कुमार सहदेव कुमार शिवम एवं सौर वाटिका के परिवार एवं कार्यकर्ता के रूप में अपना योगदान दिए रात्रि में कोलकाता से आए कलाकारों के द्वारा भव्य जागरण का भी आयोजन किया जागरण में आस-पड़ोस मोहल्ले वासियों के महिलाओं एवं बच्चों ने युवाओं ने खूब लुफ्त उठाया