बिहारशरीफ:- बिहारशरीफ के अस्पताल चौराहा पर किसानों द्वारा 134 वीं स्वामी सहजानंद सरस्वती की जयंती संकल्प दिवस के रूप में मनाई गई। भारतीय क्रांतिकारी किसान संघ के जिला अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद ने कहा कि स्वामी सहजानंद सरस्वती महान स्वतंत्र सेनानी एवं अग्रणी किसान नेता थे इनके द्वारा आजादी के बाद जमीदारी प्रथा के विरोध आंदोलन चलाया गया नवंबर 1929 में सरदार वल्लभभाई पटेल बिहार यात्रा कर किसानों में चेतना बढ़ाई यह कार्यक्रम सहजानंद सरस्वती के नेतृत्व में चलाया गया बे एक सन्यासी के साथ जन चेतना के सूत्रधार थे बड़े-बड़े जमीदार उनकी फटकार से कांपने लगते थे आज हमें संकल्प लेकर आंदोलन को धार देने की जरूरत है।
महासचिव सुरेंद्र प्रसाद यादव एवं संयुक्त किसान मोर्चा के जिला प्रवक्ता रामदेव चौधरी ने संयुक्त रूप से कहा कि नालंदा का किसान का पुत्र पूरे बिहार में समाधान यात्रा के तहत लंबी विकास कार्य योजना का आह्वान किया जा रहा है लेकिन नालंदा जिले के किसान फट्टे हाल जिंदगी जी रहे हैं जैसे बिहारशरीफ के आलू उत्पादकों का आत्महत्या से बदतर जिंदगी जीना पड़ रहा है आलू का कीमत मात्र ₹7 प्रति किलो लागत मूल्य भी नहीं मिल रहा है इसीलिए संकल्प सभा के आयोजन पर फैसला लिया गया कि हम आलू उत्पादकों के लिए आंदोलन तेज करेंगे ।
उमराव प्रसाद निर्मल अनिल पासवान एवं शाहनवाज ने संयुक्त रूप से कहा कि राजगीर अंतरराष्ट्रीय रूप ले रहा है सरकारी नीतियों के कारण किसान भूमिहीन हो रहे हैं इस स्थिति में राजगीर में अंतरराष्ट्रीय स्तर का कृषि बाजार बनाने की जरूरत है किसानों ने संकल्प दिवस का आयोजन कर महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन देकर सरकार से अपनी मांगों को पूरा करने का अनुरोध किया।
(1) सर्वे में मनमानी एवं किसानों के दोहन पर रोक लगाई जाए(2)विशेष कैंप लगाकर किसानों को अधतन लागत वसूली का रसीद दिया जाए(3) स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू की जाए (4)कृषि लोन माफ किया जाए (5)कृषि कार्य हेतु मुफ्त बिजली दी जाए (6)60 वर्ष से अधिक उम्र किसानो को 6000 प्रति माह पेंशन दी जाए (7)मोटा अनाज उत्पादन पर विशेष सब्सिडी एवं बाजार व्यवस्था की जाए (8)राजगीर में अंतरराष्ट्रीय बाजार व्यवस्था की जाए (9)अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय राजगीर द्वारा प्रस्तावित 108 गांव को गोद लिया जाए (10)नैनो खाद्य संबंधित परीक्षण दिया जाए।
परमेश्वर प्रसाद ने किसान आंदोलन की व्यापक चर्चा की।
सभा में रविभूषण कुमार रविंद्र प्रसाद विजय प्रसाद कैलाश प्रसाद यादव लल्लन प्रसाद शैलेंद्र प्रसाद धर्मेंद्र कुमार प्रमोद प्रसाद द्वारिका प्रसाद बेचन प्रसाद कुणाल प्रसाद शंकर प्रसाद विष्णु देव प्रसाद आदि सम्मानित किसान उपस्थित थे।