मोगलकुआं बौलीपर वार्ड नंबर 18 में महाशिवरात्रि को लेकर दो दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसकी समाप्ति रविवार को हो गई। धार्मिक अनुष्ठान के समाप्ति के दिन रविवार को सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भव्य झांकी निकाली। इस भव्य झांकी में श्रद्धालु भक्ति गानों पर थिरकते हुए नजर आए इस झांकी के दौरान शिव पर्वती समेत कई स्वरूपों को भी दिखाया गया।
यहबभव्य झांकी मोगलकुआँ सोहसराय जलालपुर समेत कई इलाकों में भ्रमण किया। ईश्वर की भक्ति या फिर कहें उसकी साधना का सरल, सुगम और सुंदर माध्यम है धार्मिक अनुष्ठान। देवी-देवताओं के लिए किए जाने वाले इस कीर्तन व धार्मिक अनुश्ठान से तन-मन और धन से जुड़ी सभी समस्याएं दूर हो जाती हैं और सुख-सौभाग्य और समृद्धि प्राप्त होती है।