गायत्री शक्तिपीठ 17 नंबर लधु सिंचाई विभाग सोह सराय में आज महाशिवरात्रि पर्व के शुभ अवसर पर रुद्राभिषेक एवं रुद्र गायत्री महायज्ञ का कार्यक्रम हुआ, जिसमें सैकड़ों महिलाओं के साथ पुरुषों ने भाग लिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ गायत्री महामंत्र के साथ श्रीमती शारिका,रेनू,कमला,नितू, साधना एवं श्रवण कुमार ने संयुक्त रूप से करवाया। श्री श्रवण कुमार ने कहा कि महाशिवरात्रि पर्व पर हमें शिक्षा प्राप्त करना चाहिए कि भगवान शिव एवं मां पार्वती जी जैसा आचरण व्यवहार करें। भगवान शिव माता पार्वती दोनों का स्वभाव एक दूसरे से भिन्न है फिर भी वे आपस में कभी कल्ह नहीं करतें हैं।
शिव जी जहां नंदी के सवारी करते हैं वहीं माता शेर की, शिव जी सर्प के माला पहनते हैं वहीं कार्तिके जी मोर के सवारी करते हैं। भगवान शिव के परिवार के सभी सदस्यों के वाहन के साथ स्वभाव भिन्न रहते हुए भी परिवार में कभी कल्ह नहीं होता है उसी प्रकार हम सभी गृहस्थ को भी परिवार में कलेश नहीं करना चाहिए। रुद्राभिषेक के बाद रुद्र महायज्ञ हुआ। आरती प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सुनिल कुमार, मिथिलेश कुमार विद्यार्थी, गोपाल, लीला,बविता सावित्री पिंकी के साथ सराहनीय सहयोग रहा।