Saturday, December 21, 2024
Homeउद्घाटनहरनौत प्रखंड के मुढ़ारी गांव में मुन्ना क्लासेज नामक शिक्षण संस्थान का...

हरनौत प्रखंड के मुढ़ारी गांव में मुन्ना क्लासेज नामक शिक्षण संस्थान का शुभारंभ

हरनौत प्रखंड के मुढ़ारी गांव में मुन्ना क्लासेज नामक शिक्षण संस्थान का शुभारंभ जिला कांग्रेस नालंदा के अध्यक्ष दिलीप कुमार एवं राजगीर के पूर्व विधायक रवि ज्योति कुमार के द्वारा रिबन काटकर किया गया इस संस्थान का निर्माण मूढ़ारी ग्राम निवासी मुन्ना कुमार पांडे जी के द्वारा किया गया है बच्चों एवं अभिभावकों को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष दिलीप कुमार ने कहा कि आज के परिवेश में इस तरह का कोचिंग संस्थान का सोच रख कर ग्रामीण परिवेश के बच्चों को अच्छी पढ़ाई एवं परवरिश की सोच रखने वाले मुन्ना पांडे जी के साथ ही उन्होंने बच्चों के अभिभावकों के साथ-साथ बच्चों से रूबरू होकर पढ़ाई से संबंधित कुछ प्रश्न भी पूछे अधिकांश बच्चे अपने विद्यालय का नाम तक नहीं बता पाए बच्चों ने कहा कि वह सरकारी विद्यालय में पढ़ते हैं इस तरह की व्यवस्था देख कर स्वयं ही अंदाजा लगाया जा सकता है

हरनौत प्रखंड के मुढ़ारी गांव में मुन्ना क्लासेज नामक शिक्षण संस्थान का शुभारंभ

की शिक्षा के नाम पर प्राथमिक विद्यालयों में कैसी बदहाली है उन्होंने अभिभावकों से कहा कि अपने इस गांव के साथ साथ हरनौत एवं इस पंचायत के अभिभावकों से मिलकर भी स्वयं अभिभावक लोग इस स्कूल का चर्चा कर बच्चों को शिक्षा के लिए प्रेरित करें राजगीर के पूर्व विधायक रवि ज्योति ने कहा कि इस तरह की शिक्षा की ज्योत जलाने वाले शिक्षक और इंसान आज के परिवेश में बहुत कम ही देखने को मिलते हैं उन्होंने मुन्ना क्लासेज के संचालक मुन्ना कुमार पांडे जी से आग्रह किया की बचपन से ही किताबी शिक्षा के साथ-साथ शारीरिक शिक्षा एवं तकनीकी शिक्षा की भी प्रेरणा बच्चों में डालें विद्यालय के संचालक मुन्ना कुमार जी ने बताया कि मैं पूर्व से ही शिक्षा जगत से जुड़ा रहा हूं पहले मैं बिहार शरीफ में बच्चों को शिक्षा दिया करता था

लेकिन अब हमारे मन में यह सोच आया की शहर में तो बहुत सारे कोचिंग क्लासेज एवं निजी विद्यालय हैं लेकिन ग्रामीण क्षेत्र में कोचिंग क्लासेज की कोई व्यवस्था नहीं है उन्होंने बताया कि मैं बहुत कम फीस में ग्रामीण परिवेश के बच्चों को शिक्षा दूंगा उन्होंने कहा कि मैं गरीब परिवार के बच्चों को मुफ्त शिक्षा भी देने का काम करूंगा क्योंकि यह गांव और पंचायत हमारा है इसलिए मैंने इस पंचायत और गांव को शिक्षा जगत से जोड़ने का बीड़ा उठाया है साथ ही यहां के बच्चे को मैं शिक्षा देकर आगे अच्छी तालीम हासिल करने के लायक इन छात्रों का निर्माण करूंगा साथ ही उन्होंने कहा कि हमारे संस्थान में मात्र ₹100 महीना देकर बच्चे लोग शिक्षा ग्रहण कर सकते हैं एवं वैसे बच्चे जिनके पिता बेरोजगार हैं वह मुफ्त में भी आकर अपना नामांकन करा कर हमारे मुन्ना क्लासेज से शिक्षा ग्रहण कर सकते हैं दोनों ही स्थिति में चाहे वह पैसा देकर पढ़ने वाला बच्चा हो या मुफ्त शिक्षा प्राप्त करने वाला बच्चा हो किसी तरह का भेदभाव नहीं किया जाएगा

इस अवसर पर जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष जितेंद्र प्रसाद सिंह महासचिव राजीव रंजन कुमार हरनौत कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष सुभाष यादव नगरनौसा के बाल्मीकि प्रसाद अरुण कुमार रंजीत पटेल संतोष कुमार सुजीत कुमार के अलावे बहुत सारे गणमान्य लोग एवं उस क्षेत्र के अभिभावक मौजूद थे।।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments