Sunday, December 22, 2024
Homeकार्यक्रमलोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के द्वारा मिलन समारोह

लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के द्वारा मिलन समारोह

लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के द्वारा मिलन समारोह उत्साह जनसभा का आयोजन बिंद प्रखंड के हाई स्कूल के मैदान में किया गया। इस जनसभा को संबोधित करने के लिए लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष जैसे ही सभास्थल पर पहुंचे वैसे ही पूरे हायस्कूल के प्रांगण में भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई।

लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के द्वारा मिलन समारोह

भीड़ इतनी अनियंत्रित हो गई थी कि थोड़ी देर के लिए पूरा हाई स्कूल का मैदान खचाखच भीड़ कारण मंच के आसपास बना बैरीगेटिंग भी टूट गया। अनियंत्रित भीड़ को नियंत्रित करने के लिए खुद चिराग पासवान को मोर्चा संभालना पड़ा तब जाकर भीड़ थोड़ी देर के लिए नियंत्रित हुई। इस जनसभा को संबोधित करते हुए लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा कि आज बिहार अगर बर्बादी के कगार पर आकर खड़ा है उस के सबसे बड़े जिम्मेदर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार है।

आज मुख्यमंत्री नीतीश के गृह क्षेत्र नालंदा में आकर मुझे दुख के साथ कहना पड़ रहा है हम लोग मजबूत होने के बावजूद जात पात की राजनीति में बैठ चुके हैं। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हम लोगों को जात पात की राजनीति में बैठकर ठगने का काम किया है। इस मौके पर बिंद प्रखंड अध्यक्ष पप्पू पासवान के द्वारा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान को चांदी का मुकुट पहनाकर स्वागत किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments