इनरव्हील क्लब बिहारशरीफ में क्लब की डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन डॉ रीता झा ने 9-2-23 गुरुवार को निरीक्षण किया एवं इनरव्हील क्लब बिहारशरीफ के द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली इसके साथ ही आने वाले समय में समाज हित में और भी कार्य करने पर जोर दिया। इनरव्हील क्लब बिहारशरीफ की ओर से आयोजित कार्यक्रम में डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन डॉ रीता झा ने इनरव्हील क्लब के द्वारा किए गए विभिन्न प्रोजेक्ट की जानकारी ली वहीं डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन डॉ रीता झा ने मुरौरा हाईवे पुलिस चौकी के पास 200 पौधे लगाए गए और इनरव्हील लोगो का उद्घाटन किया|
वहीं मध्य विद्यालय सकुनत में बेंच ,डेस्क, हैंड वाश साबुन एवं अवेयरनेस पोस्टर,स्टेशनरी पैड स्पोर्ट्स मैटेरियल, दीवाल पेंटिंग ,डस्टबिन वितरण किया गया| इसके साथ पिंक टॉयलेट का उद्घाटन किया गया।वाटर कूलर एवं वेंडिंग मशीन उत्क्रमित मध्य विद्यालय पनहेस्सा को दिया गया, एवं स्कूल बैग उत्क्रमित मध्य विद्यालय फतेहपुर को वितरण किया गया| एवं इसके साथ-साथ कई अनेकों तरह की प्रोजेक्ट किए गए जिसमें सिलाई मशीन, सीलिंग फैन ,बेटी की शादी में सहायता राशि दिया गया , इसके साथ अंब्रेला, इको फ्रेंडली बैग, एवं पूरे महीने का राशन 5 गरीब परिवार को दिया गया। इनरव्हील क्लब बिहारशरीफ के द्वारा इसके अलावा और भी विभिन्न प्रकार के प्रोजेक्ट किए गये है।
डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन डॉ रीता झा इनरव्हील क्लब बिहारशरीफ के द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की और इनरव्हील क्लब की अंतर्मन पत्रिका का विमोचन भी किया | क्लब की अध्यक्ष संजना जोसेफ ने कहा कि हम पूरे साल समाज हित में काम करते रहेंगे एवं इनरव्हील क्लब की सचिव रूबी सिन्हा ने कहा कि जो हमें गोल मिला है उसे हम पूरा करने की कोशिश किए और इससे भीआगे इसी तरह का कार्य करते रहेंगे।
इस मौके पर डॉ सुनीति सिन्हा, डॉ ममता कौशांबी, डाक्टर प्रिती रंजना,निरजा कुमारी,सुधा गुप्ता, मंजु प्रकाश, शिवानी नंदिनी, शोभा रानी,रश्मि कुमारी , रश्मि रानी, अमिता रानी, डाॅ प्रेरणा,किरण कुमारी ,अंजु प्रकाश, अल्का जी , सुनीता जी ,जया रानी ,सुमन जी,पूनम जी, सुष्मिता जी , नीतू एवं अन्य सदस्य गण मौजूद थे। इस कार्यक्रम मे रोटरी के अध्यक्ष एवं सचिव के साथ अन्य रोटरी सदस्य भी मौजूद थे ।