युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार से संबंध नेहरू युवा केंद्र के तत्वावधान में युवा नेतृत्व सामुदायिक विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम शिविर का आयोजन बिहारशरीफ प्रखंड स्थित सम्राट अशोक भवन सोह डीह में किया गया।
इस प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दिन प्रख्यात महिला रोग विशेषज्ञ डॉ संध्या सिन्हा ने सभी प्रशिक्षुओ के बीच हेल्थ हाइजिन, एनेमिक,कैंसर, तम्बाकू,मासिकचक्र, सेनेटर पैड, किशोरी अवस्था, के बारे में विस्तार रूप से चर्चा करते बालिकाओं को सवलो को जवाब देते हुए विभिन्न रोगों के बारे में जानकारी दिए। एनएसएस प्रमुख डॉ अनुज कुमार ने कौशल विकास को लेकर भारत सरकार एवम राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं को बताते हुए कहे कि जब हर हाथ में हुनहर होगा तक देश को आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता है क्योंकि युवा ही देश की रीढ़ होती है।
पूर्व एनवाईवी प्रकाश कुमार ने डिजिटल इंडिया एंड कैश लेस को बढ़ावा देने के लिए युवाओं से आवाह्न किए। इस अवसर पर एनवायवी अमर राज, नितीश कुमार और विकाश वर्मा ने कहा कि नेहरू युवा केंद्र युवाओं का संगठन है जो युवाओं को रचनात्मक कार्यक्रम से जोड़ता है । यह संगठन युवाओं में नेतृत्व क्षमता विकसित करने का कार्य करती है।उन्होंने कहा कि प्रत्येक मनुष्य सर्वगुण संपन्न नहीं होते होते हैं लेकिन जिसमें भी नेतृत्व करने की क्षमता होती है उन्हें हर क्षेत्र में कामयाबी मिलती है। मौके पर जिला युवा अधिकारी पिंकी गिरि, लेखापाल शिवनारायण दास, संचालनकर्ता पिंटू कुमार, राजेश कुमार, मिथुन कुमार ,अजय कुमार, केतु रानी ,काजल भारती ,नीतू कुमारी, सुजीत कुमार, आशीष कुमार ,राजू कुमार सहित युवा उपस्थित रहे।