हिलसा ( नालंदा ) खीरू विगहा ग्राम निवासी युवा फ़ुटबॉल खिलाड़ी नीरज कुमार ने अपनी माँ के श्राद्ध कार्यक्रम के मौक़े पर ग्रामीणों के बीच २०० पौधा वितरित कर मिशन हरियाली का संदेश दिया . इस अवसर पर सैंकड़ों अतिथियों, खिलाड़ियों , सामाजिक – राजनैतिक कार्यकर्ताओं के बीच नूरसराय स्थित मिशन हरियाली द्वारा प्रदत्त अमरूद के पौधे दिए गए तथा पर्यावरण को संरक्षित रखने में अहम भूमिका निभाने का आह्वान किया गया . कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए समाजसेवी डा. आशुतोष कुमार मानव ने कहा कि इस तरह का आयोजन किया जाना माता जी के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी . पौधे हमारे सच्चे साथी हैं जो बिना स्वार्थ के सम्पूर्ण प्राणी जगत के लिए जीते हैं . उन्होंने कहा कि माता जी का विचार हमेशा अपने बीच ज़िंदा रहेगा . इसी क्रम में युवकों ने पर्यावरण संरक्षण को लेकर सामूहिक संकल्प भी लिया . कार्यक्रम में रामईश्वर प्रसाद, अनुज कुमार, शैलेंद्र कुमार, राजीव रंजन, वसुंधरा देवी, बेबी कुमारी, सुनील कुमार, सरपंच सरविंद कुमार, चंदन भारती, मुन्ना कुमार, गौरव सौरव, रौशन , राहुल, अंकित, आकृति, शुभम, शिवम्, मुस्कान, मुकेश कुमार, अंश , मृत्युंजय पाठक, दीपक कुमार, राज किशोर प्रसाद समेत सैंकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे .
श्राद्ध कार्यक्रम में पौधा बाँट दिया हरियाली का संदेश !
0
0
RELATED ARTICLES