बिहारशरीफ:-बिहारशरीफ के पचासा चौक स्थित डॉक्टर अंबेडकर पार्क में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर संघर्ष विचार मंच के तत्वधान में बाबू जगदेव प्रसाद की चित्र पर माल्यार्पण करते हुए पुष्प अर्पित कर धूमधाम के साथ जयंती मनाई गई। इस मौके पर उपस्थित सभी लोगों ने उनके जीवनी पर प्रकाश डालें और उनके बताए हुए रास्ते पर चलने का संकल्प लिए।
इस मौके पर डॉक्टर भीमराव अंबेडकर संघर्ष विचार मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल पासवान एवं प्रदेश अध्यक्ष रामदेव चौधरी ने संयुक्त रूप से कहा कि बाबू जगदेव प्रसाद का आज के दिन ही 2 फरवरी 1922 को जहानाबाद के समीप कुर्था प्रखंड के कुरारी ग्राम में दांगी समुदाय के परिवार में जन्म लिए थे इनके पिता प्रयाग नारायण पास के प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक थे तथा माता राजकली अनपढ़ थी अपने पिता के मार्गदर्शन में बाबू जगदेव ने मिडिल की परीक्षा पास की कहानी उस नेता की जो शोषितों – पिछड़ों के लिए 100 में 90 की भागीदारी की बात करता था और आंदोलन के क्रम में सरकार के इशारे पर पुलिस की गोली से मारा गया।
भारत के बिहार प्रांत में जन्मे एक क्रांतिकारी राजनेता एवं किसान नेता के रूप में जाने जाते हैं ।इन्हें बिहार लेलिन के नाम से जाना जाता है जिन्होंने एक अच्छे समाज को गढ़ने में जो जान लगा दिया। जिन्होंने एक नारा दिया था,” अबकी सावन भादो में गोरी कलाइयां कादो (कीचड़) में, “90 भाग शोषित है 90 भूभाग हमारा है”। इनकी मृत्यु 5 सितंबर 1974 को पुलिस लॉकअप जहानाबाद में हो गई थी इस मौके पर प्रदेश के उपाध्यक्ष नंदलाल दास जिला महासचिव महेंद्र प्रसाद जिला सह सचिव मोहन चौधरी महेश पासवान भगवान प्रसाद सुभाष चौहान अखिलेश पासवान जितेंद्र यादव बटोरन रविदास सिद्धेश्वर पासवान आदि लोग उपस्थित थे।