गिरियक थाना क्षेत्र अंतर्गत पंजाब नेशनल बैंक के पास एक इंडिगो सीएस गाड़ी गाड़ी से 9 बोतल रॉयल स्टैग 6 लीटर 750 एमल विदेशी शराब को जप्त किया गया। गुप्त सूचना के आधार पर थाना प्रभारी संजीव कुमार के नेतृत्व में छापेमारी किया गया। जिसमे घेराबंदी करने के दौरान गाड़ी चालक पुलिस को देखते ही फरार हो गया।
जब गाड़ी को जांच किया गया तो 9 बोतल रॉयल स्टैग इंडिगो गाड़ी की पीछे का सीट के नीचे रखा हुआ पाया गया। वही गाड़ी मालिक का नाम एवं चालक का पता किया जा रहा है। सुबह लगभग समय 10:45 चेकिंग के दौरान 9 बोतल विदेशी शराब जप्त किया गया।