शांतिपूर्ण माहौल में इंटरमीडिएट की परीक्षा शुरू कराने के प्रशासनिक दावे नालंदा में फेल हो गये। परीक्षा के पहले दिन काफी अव्यवस्था और कुव्यवस्था का माहौल बिहारशरीफ शहर में देखने को मिला। बिहारशरीफ के नालंदा काॅलेज, केएसटी काॅलेज, राजकीन कन्या मध्य विद्यालय परीक्षा केंद्र पर छात्रों का हंगामा दिखा।
छात्रों का आरोप था कि महज कुछ समय देर पहुंचने के बाद भी परीक्षा केंद्र के अंदर उन लोगों को प्रवेश करने नहीं दिया गया जिसके कारण छात्रों का आक्रोश फूट पड़ा। सड़क पर आगजनी की, गाडियों में तोडफोड की। इस दौरान छात्रों ने जिलाधिकारी कार्यालय का भी धेराव किया।
छात्रों का कहना था कि करीब सैंकड़ो छात्रों को परीक्षा से वंचित होना पड़ा। केएसटी काॅलेज के पास आक्रोशित छात्रों ने हंगामा किया। इस दौरान वाहन के शीशे फोड़े, सडक पर आगजनी भी की। वही वस्तु स्थिति को देखते हुए इस निर्देश पर डॉक्टर शबरी न माने एवं अन्य सुरक्षाकर्मियों को परीक्षा केंद्र के बाहर लगाया गया है।