Monday, December 23, 2024
Homeउद्घाटनमहाकवि जयशंकर प्रसाद जी का 134वा जयंती समारोह

महाकवि जयशंकर प्रसाद जी का 134वा जयंती समारोह

महाकवि जयशंकर प्रसाद जी का 134वा जयंती समारोह सृजन कलाकारों ने मचाया धमाल। महाकवि जयशंकर प्रसाद जी का 134वा जयंती के अवसर पर महाकवि जी के जीवनी पर परिचर्चा सह सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।

इस कार्यक्रम का विधिवत उदघाटन मुख्य अतिथि विजय कुमार गुप्ता,अधिवक्ता (मधेपुरा),भैया अजीत, ब्रांड एम्बेसडर, नगर पंचायत, सिलाव व नगर परिषद राजगीर, विश्व भानु कुमार, सिने अभिनेता मुंबई, गोपाल मिश्रा,एंकर, दूरदर्शन पटना, जयप्रकाश नारायण पुजारी जी, यशवीर सिंह , मधुसूदन आत्मीय ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया विजय कुमार गुप्ता ने कहा कि आज के युग में साहित्यिक परिचर्चा लगभग बिलुप्त होने के कगार पर आ गई है अतएव आवश्यक रूप से महाकवि जयशंकर प्रसाद स्मृति-भवन जिसका निर्माण इसी उद्देश्य के लिए हमारे पिता ने करवाया है

महाकवि जयशंकर प्रसाद जी का 134वा जयंती समारोह

इसी भांति स्थलों पर कुछ-कुछ अंतराल में होनी चाहिए ताकि साहित्य के प्रति लोगों की अभिरुचि बनी रहे। कार्यक्रम के संयोजक संत रामचन्द्र कुमार गुप्ता ने कहा कि प्रत्येक वर्ष की भाति महाकवि जी की जयंती मनाने के लिए हम सब उपस्थित है महाकवि जयशंकर प्रसाद जी साहित्य सारथी के रूप में याद किये जायेंगे इनके विचार को जन जन तक पहुंचने की जरूरत है।मौके पर उपस्थित ब्रांड एम्बेसडर लोकगायक भैया अजीत ने कहा कि महाकाव्य कामायनी के महान रचनाकार महाकवि जयशंकर प्रसाद हिंदी के सर्वाधिक चर्चित काल छायावाद के प्रमुख स्तम्भ थे ।हम सब को ऐसे महाकवि से प्रेरणा लेनी चाहिए।

वही सृजन के कलाकारों के द्वारा एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देकर लोगो को झूमने पर मजबूर कर दिया । वही बाल कलाकार के रूप में चार वर्षीय प्रज्ञा कुमारी तथा सात वर्षीय ऋषभ कुमार ने अपना जलवा बिखेरा कलाकार में अरविंद कुमार, रामसेवक,कृपा कुमारी, ज्योति, राधा, अंजलि,सुजाता,स्वीटी,रौनक, रौशन,रोहित, प्रेमचंद, दिनेश, । लेखक बरिष्ठ पत्रकार कवि प्रसाद जी का पौत्र दामाद मुंगेर, पूर्ब संस्थान के कोषाध्यक्ष, संस्थान के अध्यक्ष श्रीकृष्ण चंद्र आर्य , संस्थान के सदस्य डॉक्टर संजय कुमार आर्य, साहित्यकार जयप्रकाश पुजारी जी पटना, साहित्यकार अर्जूनसिंह पटना ,भाई जसवीर सिंह सौतर गया, बिहार प्रदेश हलुबाई महासभा के अध्यक्ष बीरेंदर कुमार, नवादा के कवि दयानंद गुप्ता नवादा के मनोज कुमार किरण देवी संस्थान के सदस्य बॉबी गुप्ता राजगीर ,बिद्या रानी गुप्ता पवन गुप्ता शम्भू शान धर्म आर्य महेंद्र गुप्ता चंदन गुप्ता गया हलुबाई धर्मशाला के अध्यक्ष अनिल कुमार गुप्ता अपना विचार दिया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments