परमेश्वरी देवी सेवा संस्थान “ट्रस्ट” संस्था के कार्यकारणी समिति द्वारा पाँच विभूतियों को “समर्पण सम्मान 2023” के लिए चयन किया है। जिनमें मुख्य रूप से निर्भीक वरिष्ठ पत्रकार आशुतोष कुमार आर्य को पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए, राकेश बिहारी शर्मा को उनके अनवरत साहित्य साधना के लिए, चिकित्सा के क्षेत्र में डॉ. संध्या सिन्हा,समाजिक कार्य के क्षेत्र में दीपक कुमार को दिया गया वही समाज के प्रति समर्पण का भाव रखने वाले ,समाज में जागरूकता लाने वाले एवम समाज में उत्कृट कार्य करने के लिए नगर पंचायत सिलाव एवम नगर परिषद राजगीर के ब्रांड एम्बेसडर लोक गायक भैया अजित को द्वारा अंग वस्त्र,तुलसी पौधा, प्रशस्ति पत्र एवम मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया ।
बताते चले कि भैया अजित वर्ष 1999 से 2003 तक रथयात्रा, साइकिल यात्रा एवम पदयात्रा कर समाज में सद्भावना कायम करने में अहम भूमिका निभाई वही स्वच्छता के अभाव में बढ़ रहे मृत्यु दर को रोकने के लिये यूनिसेफ, ग्लोबल सेनिटेशन फंड ,वाटर एंड इंटरनेशनल जैसे अंतरराष्ट्रीय संस्थानों एवम लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग बिहार सरकार के सहयोग से अपनी गायकी के माध्यम से जन चेतना का कार्य किया वही वर्तमान में नालन्दा, सिलाव,राजगीर को स्वच्छ एवम सुंदर बनाने तथा डेंगू मुक्त बनाने में अपनी अहम भूमिका निभाई हैं तथा दलित बस्तियों में झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश देते है तो वही दलित,वंचित परिवार के बच्चा मे छुपी प्रतिभाओं को उभारने का काम करते है इनकी अथक प्रयास को देखते हुए कई राष्ट्रीय संस्थाओं ने इन्हें सम्मानित किया है।
समर्पण सम्मान मिलने से क्षेत्र के लोगो मे खुशी की लहर है बधाई देनेवालो की ताता लगी हुई है बधाई देनेवालों, वरिष्ठ साहित्यकार महेंद्र कुमार विकल,वरिष्ठ समाजसेवी डॉ अमित पासवान,वरिष्ठ समाजसेवी लालबहादुर सिंह,संत जेवियर्स स्कूल प्राचार्य श्री अर्जुन प्रसाद,सृजन के महासचिव पृथिविराज,अरविंद कुमार, संजीत कुमार,विकास कुमार अंकित, आदि ।